अलविदा 'चांदनी': श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर देख उमड़ी फैंस की भावनाएं
मनीष सिंह लिखते हैं, “अभी भी खूबसूरत लग रही हैं, मेरे पास संवेदनाएं जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं”
मारिया खान लिखती हैं, “अलविदा चांदनी”
श्रीदेवी के फैन मनोज के शर्मा अपनी भावनाएं शेयर करते हुए लिखते हैं, “तेरे कदमों में सारे जहां रख दूं...आ मेरी जां...मैं तुझमें अपनी जां रख दूं, चांदनी की चांदनी हमेशा प्रकाशमान रहेगी”
अरविंद लिखते हैं, “आखिरी सफर में भी श्रीदेवी खूबसूरत लग रही हैं”
विवेक बाजपई ने लिखा, “रूप की रानी #Sridevi”
भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा लिखते हैं, “अभी भी खूबसूरत लग रही हैं, मेरे पास संवेदनाएं जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं”
श्रीदेवी सेना ने लिखा, “गुड बाय चांदनी, आसमान में चमकती रहो”.
अनुपम सिंह ने श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा, “हमारी जिंदगी और यादों का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया, तुम बहुत याद आओगी”.
बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अदाकारा श्रीदेवी के असमय निधन से उनके फैंस सदमे में हैं. आज उनके अंतिम संस्कार से पहले जब श्रीदेवी की लाल साड़ी में दुल्हन की तरह सजी हुई तस्वीर सामने आई तो उनके फैंस उनकी उस तस्वीर को देख काफी गमगीन हो गए. ट्विटर पर श्रीदेवी के फैंस ने कुछ इस तरह उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.