आलिया भट्ट से लेकर दिशा पटानी तक, डब्बू रतनानी के कैलेंडर में टॉपलेस नज़र आ चुकी हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
'दिलवाले', 'राब्ता' और 'बरेली की बर्फी'' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली अभिनेत्री कृति सैनन ने डब्बू रतनानी के 2018 के कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराकर सनसनी मचा दी है. लेकिन वो पहली अभिनेत्री नहीं हैं जो टॉपलेस हुई हैं. इससे पहले आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा सहित कई अभिनेत्रियां हैं जो डब्बू रतनानी के कैलेंडर में टॉपलेस नज़र आ चुकी हैं. आगे देखिए तस्वीरें
कल ही डब्बू रतनानी का कैलेंडर लॉन्च हुआ है और कृति सैनन इस तस्वीर की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. (Photo: Dabboo Ratnani)
पिछले साल दिशा पटानी कुछ इस अवतार में इस कैलेंडर में नज़र आई थीं. (Photo: Dabboo Ratnani)
इस कैलेंडर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी तौलिए में नज़र आ चुकी हैं. (Photo: Dabboo Ratnani)
वही आलिया भट्ट भी कैलेंडर के लिए टॉपलेस हो चुकी हैं. (Photo: Dabboo Ratnani)
आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. (Photo: Dabboo Ratnani)
परिणीति चोपड़ा का ये पांचवा साल है जब वो इस कैलेंडर में नज़र आने वाली हैं. ये अभिनेत्री जल्द ही ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म में नज़र आएंगी. (Photo: Dabboo Ratnani)
विद्या बालन का ये टॉपलेस अवतार सनसनी मचा चुका है. (Photo: Dabboo Ratnani)