मुंबई वापस लौटे DeepVeer, एयरपोर्ट पर स्वैग में दिखा रणवीर सिंह का परिवार, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 22 Nov 2018 06:30 PM (IST)
1
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर एक दूसरे का हाथ थामें नज़र आए.
2
दोनों सितारें हल्के पिंक कलर के मैंचिंग ड्रेस में दिखे.
3
इस तस्वीर में आप रणवीर सिंह के पापा जगजीत सिंह भवनानी को देख सकते हैं.
4
अब दीपिका और रणवीर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन देंगे.
5
रणवीर का पूरा परिवार रिसेप्शन अटेंड करने के लिए बेंगलुरु पहुंचा था.
6
ऋतिका के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं.
7
रणवीर सिंह की बहन ऋतिका भवनानी कुछ इस खूबसूरत अंदाज में कैमरे में कैद हुईं.
8
हमेशा लाइमलाइट से दूर रहने वाली रणवीर की बहन जब इस अंदाज में एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो देखने वालों की निगाहें थम गईं. (Photos: Manav Mangalani)
9
बेंगलुरु रिसेप्शन के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुंबई रवाना हो चुके हैं. एयरपोर्ट पर इस जोड़ी के साथ रणवीर सिंह का परिवार भी नज़र आया. देखिए तस्वीरें