इटली में शादी से पहले दोस्तों और परिवार के साथ यहां रह रहे हैं दीपिका और रणवीर, देखें तस्वीरें
बाद में अगले दिन 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज के अनुसार दोनों की दोबारा शादी होगी. रणवीर सिंह सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यही नहीं रणवीर के स्टाइलिस्ट भी इस खास मौके के लिए खूब जमकर तैयारियां करते नज़र आए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आज शादी से एक रोज़ पहले संगीत और मेहंदी का कार्यक्रम हुआ, जिसके लिए दीपिका की टीम के मेंबर्स काफी अच्छे से तैयार हुए. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने 6 साल पुराने रिश्ते को कल यानि बुधवार को नाम देने जा रहे हैं. अपनी शादी के लिए दोनों कलाकार अपने परिवार और दोस्तों के साथ इटली में हैं. इनकी शादी विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में होनी हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर परिवार और दोस्तों के साथ लेक कोमो के पास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा (CastaDiva Resort & SPA) में ठहरे हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इटली के लेक कोमो के किनारे बने विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में 14 और 15 नवंबर को दोनों शादी रचाएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी को काफी निजी रखना चाहते हैं. खबर ये भी है कि जहां पर इनकी शादी होनी हैं, वहां पर मेहमानों को मोबाइल फोन लेकर जाने तक की मनाही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एबीपी न्यूज़ ने आपको आज ही जानकारी दी थी कि दीपिका रणवीर की शादी के लिए 40 मेहमान इटली पहुंचे हैं. ये सभी मेहमान इसी रिसॉर्ट में ठहरे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये रिसॉर्ट भी दीपिका-रणवीर की शादी की विला की तरह ही काफी खूबसूरत है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खबरो की मानें तो दीपिका और रणवीर दो बार शादी करेंगे. पहले 14 नवंबर को साउथ इंडियन रीति रिवाज से क्योंकि दीपिका साउथ से आती हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
21 और 28 नवंबर को दीपिका-रणवीर दो ग्रैंड रिसेप्शन्स का आयोजन भारत आकर करने वाले हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)