परिवार के साथ पूजा-अर्चना करके बिग बी ने बहुत ही साधारण तरीके से सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज अपना 77वां जन्मदिन बहुत ही साधारण तरीके से परिवार के साथ मनाया. बिग बी ने पहले ही कह दिया था कि वो इस बार परिवार के साथ ही वक्त बिताएंगे. अपने बर्थडे के खास मौके पर बिग बी पूजा-अर्चना की. देखिए तस्वीरें
(Photos: Manav Mangalani)
बेटी श्वेता बच्चन ने पापा के साथ पूजा की और इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. श्वेता ने बिग बी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''जब आप बहुत ऊपर पहुंच जाते हैं तो आपको लगातार बढ़ते रहना होता है. Happy Birthday Papa I love you endlessly.''
आज बिग बी के बंगले के बार से ये तस्वीरें सामने आई हैं.
अपने बर्थडे पर बिग बी सफेद कुर्ता और पायजामा पहने दिखे.
बिग बी आज दोपहर अपने जुहू स्थित बंगले जलसा से निकलकर प्रतीक्षा में आये और फिर वहां खड़े अपने तमाम फैन्स का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके बंगले के बाहर सुबह से भारी भीड़ जमा थी.
अमिताभ बच्चन हर साल जन्मदिन के मौके पर पूजा करते हैं. आज बिग बी ने पत्नी जया बच्चन सहित पूरा परिवार के साथ पूजा अर्चना की.