Cannes 2018: हुमा कुरैशी ने की शिरकत, Crochet Dress में अपनी स्टाइल से किया इंप्रेस
हुमा इन तस्वीरों में भी गज़ब ढ़ा रही थीं.
हुमा जब कान्स के लिए रवाना हुईं तभी उन्होंने अपने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआता हो चुकी है. इस फेस्टिवल में शिरकरत करने अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी पहुंचीं हैं.
हुमा बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस के ऊपर उन्होंने मैचिंग केप जैकेट पहना. हुमा की पहली तस्वीर डिजाइनर वरुण बहन ने अपने इंस्टा पर शेयर की.
इस फेस्टिवल में कल 'इंडियन पवेलियन' लॉन्च हुआ जिसमें सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, शरद केलकर, हुमा कुरैशी और वाणी त्रिपाठी जैसी हस्तियां मौजूद रहीं.
हुमा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि वो इसमें शामिल होने से बहुत खुश हैं.
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 8 मई को शुरू हुआ है और ये 19 मई तक चलेगा. इस साल इस फेस्टिवल में हुमा के अलावा कंगना रनौत, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी हस्तियां नज़र आएंगी. (Photos: Instagram)
हुमा कुरैशी कान्स फेस्टिवल में पहले दिन White Crochet Dress में दिखाई दीं.
ये अभिनेत्री एक Liquor ब्रांड के साथ एसोसिएशन में यहां पहुंची हैं.