गौरी के साथ शाहरूख खान की ऐसी Candid तस्वीरें आपने अब तक नहीं देखी होंगी!
हाल ही में मुंबई में Vogue Women Of The Year Awards का आयोजन किया जिसमें सुपरस्टार शाहरूख खान और ऐश्वर्या राय सहित कई बड़े सितारे पहुंचे. इस अवॉर्ड शो में शाहरूख की पत्नी गौरी खान भी पहुंची. आपको यहां दिखा रहे हैं उनकी कुछ कैंडिड तस्वीरें
तो वहीं शाहरूख खान यहां पर ऐश्वर्या राय के साथ पोज देते नज़र आए थे.
इस अवॉर्ड शो में गौरी Monisha Jaising की लंहगा-साड़ी में पहुंची थीं.
अवॉर्ड शो के दौरान रेड कार्पेट पर गौरी ने खास दोस्त करन जौहर के साथ पोज दिया था.
(PHOTOS: SOCIAL MEDIA)
बाद में शो के दौरान की उनकी ये कैंडिड तस्वीरें देखने को मिलीं.
यहां पर शाहरूख और गौरी के हर कैंडिड लम्हें को कैमरे में कैद कर लिया गया जिसे देखकर फैंस खुश हो गए
वहीं गौरी अपने इंटिरियर डेकोरेशन को आगे बढ़ा रही हैं.
इन दिनों शाहरूख आनंद एल राय के साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
शाहरूख और गौरी की शादी को 25 साल हो चुके हैं लेकिन उनकी ये रोमांटिक तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि वो अब भी एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं.
ऐसा कम ही होता है कि जब किसी अवॉर्ड शो में ये कपल एक साथ पहुंचे.
कुछ समय पहले शाहरूख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल रिलीज हुई थी.
लेकिन जब दोनों साथ होते हैं तो अलग ही मैजिक होता है.
बॉलीवुड के बादशाह और उनकी बेगम की ये रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.