Opening Weekend: इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'हाउसफुल 3'
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 Jun 2016 09:01 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 3' ने ओपेनिंग वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड यानि शुरूआती तीन दिनों में 53 करोड़ की कमाई कर ली है. [gallery ids="389123,389132,389154,389128,389131,389121,389120,389124,389122"]