Annual Function: शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या तक अंबानी स्कूल में बच्चों के साथ पहुंचे स्टार्स
बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों के बच्चे मुंबई स्थित अंबानी के स्कूल में पढ़ते हैं. जब इस स्कूल का वार्षिकोत्सव यानि एनुअल फंक्शन हो तो सितारों का मेला तो लगेगा ही. ऐसा ही कुछ कल शाम हुआ जब इस फंक्शन को अटेंड करने बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे. आगे की स्लाइड्स में देखें सभी की कुछ खास तस्वीरें.
एनुअल फंक्शन में पत्नी के सात पोज देते रोहित रॉय.
कैमरों को देख रवीना ने जमकर पोज दिए.
रवीना टंडन भी इस ईवेंट में काफी सुंदर लग रही थीं.
जूही चावला फिल्मों से भी काफी समय से दूर हैं, ऐसे में फैंस को उनकी फिल्म का काफी इंतजार है.
काफी समय बाद जूही चावला किसी ईवेंट में नजर आई हैं. इस दौरान उनका बेटा भी उनके लाथ था.
लाल टी शर्ट और क्रीम कलर की पैंट में सोनू निगम काफी हैंडसम लग रहे थे.
सोनू निगम भी एनुअल फंक्शन में पत्नी के साथ नजर आए.
करिश्मा कपूर भी बच्चों के एनुअल फंक्शन में पहुंचीं.
बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान. इस दौरान अबराम पापा ये भी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे.
रोहित और उनकी पत्नी ने बेटी के साथ जमकर मस्ती की.
मुकेश अंबानी इस ईवेंट में पत्नी नीता अंबानी और बेटे के साथ नजर आए. नीता अंबानी गुलाबी रंग की ड्रेस में बला सी खूबसूरत सग रही थीं.
बेटे कियान के साथ करिश्मा कपूर.
सभी स्टार्स ने बच्चों के साथ जमकर मस्ती की.
लारा पिंक और साएरा नीले रंग की ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं.
लारा दत्ता भी परिवार के साथ इस दौरान नजर आईं. बेटी साएरा भूपति और लारा दत्ता के पति महेश भूपति ने इस दौरान बेटी के साथ जमकर मस्ती की.
इस दौरान सुजैन ऋतिक के बिना ही नजर आईं. वैसे तलाक दे बाद दोनों बच्चों के साथ गुड टाइम स्पेंट करते नजर आते हैं लेकिन स्कूल में ऋतिक उनके साथ नजर नहीं आए.
ऋतिक और सुजैन के बचचे भी इसी स्कुल में पढ़ते हैं. सुजैन उनका एनुअल फंक्शन अटेंड करने पहुंचीं.
आराध्या फंक्शन में परफॉर्म कर रही थीं तो उनके साथ ऐश्वर्या भी पहुंची. (Photo: Manav Mangalani)
बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या की मां वृंदा भी उन्हीं के साथ रहती हैं. (Photo: Manav Mangalani)
सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि आराध्या के पापा अभिषेक, दादी जया बच्चन और नानी वृंदा राय भी आराध्या का परफॉर्मेंस देखने पहुंचीं. (Photo: Manav Mangalani)