'बागी 2' की पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई से हैरान हैं अक्षय सहित बड़े सितारे, जानें किसने क्या कहा
पहले दिन का कमाई को देखते हुए वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा: बागी 2 की पूरी टीम को बधाईयां. मैं इस फिल्म को देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता. कठिन परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है.
फिल्म के पहले दिन की कमाई से खुश अक्षय कुमार ने ट्वीट किया: बॉलीवुड अब गर्व से कह सकता है कि हमारे पास इंडस्ट्री में अपना टोनी जा है. तुम्हारे एक्शन जबरदस्त हैं.
अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया: जब आप पूरे देश के ऑडियंस का मनोरंजन करते हैं तो फिल्म की पहले दिन की कमाई आपकी पावर को दिखाती है. टाइगर, दिशा और साजिद भाई ने फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि कॉमर्शियल सिनेमा कभी भी खत्म नहीं हो सकता.
बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने फिल्म की कमाई को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा: जंगल में नया राजा दहाड़ता हुआ आ गया है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. बधाईयां
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार से लेकर अनिल कपूर तक सभी टाइगर को धूआंधार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए बधाईयां दे रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए टाइगर की बड़ी सफलता कर किस स्टार मे क्या कहा.