गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और शिबानी दांडेकर के साथ इवेंट में खास अंदाज में पहुंचे अर्जुन रामपाल और फरहान अख्तर
एबीपी न्यूज़ | 06 Dec 2019 02:40 PM (IST)
1
बता दें कि कुछ ही महीनों पहले गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल एक बेटे के मम्मी-पापा बने हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
2
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और फरहान अख्तर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इन दोनों ही स्टार कपल की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
3
वहीं अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला दोनों ही ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आए. (Photo Credit: Manav Manglani)
4
इस दौरान फरहान और शिबानी ब्लैक और रेड आउटफिट्स में कपल गोल्स देते दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
5
बता दें कि कपल की ये तस्वीरें एक रिसेप्शन पार्टी की है जिसे स्विडन की कॉसुअल जनरल अन्ना लिकवॉल ने होस्ट किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)