दबंग खान से अफेयर पर बोलीं जैक्सन- कौन सलमान को डेट करना नहीं चाहेगा?
'2.0' फिल्म में एमी जैक्सन भी है. सलमान ने कहा था कि वो रजनीकांत और अक्षय से मिलने पहुंचे हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दबंग खान यहां एमी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे.
(Photo: Solaris)
यहां एमी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कौन सलमान खान को डेट नहीं करना चाहेगा. लेकिन मैं अभी सिंगल हूं.' (Photo: Solaris)
आपको बता दें कि अरबाज खान द्वारा निर्देशित फिल्म फ्रीकी अली में एमी जैक्सन ने काम किया था. (Photo: Solaris)
लेकिन कल एमी जैक्सन एक मैगजीन के लॉन्च पर पहुंची थीं और वहां पर उन्होंने इन खबरों पर खुलकर बात की. (Photo: Solaris)
हालांकि एमी या सलमान किसी ने भी इन खबरों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. (Photo: AFP)
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान और एमी की ये तस्वीरें देखने को मिली थीं. (Photo: AFP)
ऐसी खबरें हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एमी जैक्सन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन खबरों को बल उस वक्त और हवा मिल गई जब फिल्म '2.0' के फर्स्ट लुक लॉन्च पर सलमान खान बिन बुलाए ही पहुंच गए.