ICW 2017: मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर साथ उतरे आलिया भट्ट और रणवीर सिंह, देखें PICS
ABP News Bureau | 31 Jul 2017 09:11 AM (IST)
1
(Photo: Manav Mangalani)
2
दिल्ली में आयोजित India Couture Week के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिहं साथ में रैंप पर उतरे.
3
(Photo: Manav Mangalani)
4
सूफी चौधरी भी इस शो में ब्लैक ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
5
हुमा कुरैशी भी इस शो में नज़र आईं.
6
(Photo: Manav Mangalani)
7
इस शो में श्वेता नंदा भी पहुंची थीं.
8
ये दोनों सितारे ज़ोया अख्तर की 'गुल्ली बॉय' में साथ नज़र आने वाले हैं.
9
रैंप पर इन दोनों सितारों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही थी.
10
इससे पहले भी आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी ऐड में नज़र आ चुकी है जिसे काफी पसंद किया गया था.
11
आगे देखिए कुछ और भी तस्वीरें
12
फ्लोर स्वीपिंग गाउन में आलिया भट्ट बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
13
(Photo: Manav Mangalani)