प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में शामिल होने मंगेतर श्लोका का हाथ थामे पहुंचे आकाश अंबानी
प्रियंका की शादी की बात करें तो वेस्टर्न वेडिंग के बाद 2 दिसंबर को निक और प्रियंका रविवार को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि प्रियंका और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी काफी अच्छी दोस्त है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि आकाश और श्लोका को इस अंदाज में कई बार दिखाई दे चुके हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लेकिन खास बात ये रही कि पहली बार अंबानी परिवार के साथ उनके बेटे अनंत की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शुक्रवार रात मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ वेन्यू पर पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एयरपोर्ट से निकलते ही इन दोनों को मीडिया ने घेर लिया. ऐसे में पूरी सुरक्षा के साथ इन दोनों के गाड़ी तक पहुंचाया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आकाश और श्लोका इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गुरुवार को प्रियंका और निक सबसे पहले वेन्यू पर पहुंचे थे इसके बाद दोनों के परिवार और करीबियों का वहां पहुंचना शुरू हो गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शादी की रस्में तीन बजे से शुरू होने वाली हैं हालांकि मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार से ही चल रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में शादी की रस्में शुरू होने से पहले आकाश अंबानी भी मंगेतर श्लोका के साथ यहां पहुंच गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आकाश को छोड़कर पूरा अंबानी परिवार शुक्रवार रात को ही शादी में हिस्सा लेने के लिए वेन्यू पर पहुंच गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज जोधपुर के उम्मेद भवन में कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी कर रहे हैं. बिजमेस मैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी अपनी मंगेतर श्लोका के साथ वेन्यू पर पहुंचे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)