Cannes 2018: रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या तो थम गईं सबकी निगाहें
कान्स फिल्म फेस्टिवल 8 मई को शुरू हुआ है और ये 19 मई तक चलेगा.
उनकी इन तस्वीर को देखकर कोई ये अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि ये अभिनेत्री 44 साल की हैं.
(Photo: @LOrealParisIn)
फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म ‘ फन्ने खां ’ में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी.
(Photo: @LOrealParisIn)
कान्स में शिरकत के साथ ही ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू कर लिया. समय-समय पर वो अपने अपडेट्स इंस्टा पर देती रहती हैं.
(Photo: @LOrealParisIn)
कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का ये दूसरा दिन था. इस मौके पर उन्होंने Rami Kadi का सिल्वर गाउन चुना.
ऐश्वर्या का ये कान्स में 17वां साल है. हर साल अपने लुक को लेकर ऐश्वर्या चर्चा में रहती हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या कान्म में लोरियल मेक अप ब्रांड को रिप्रेजेंट कर रही हैं.
(Photo: @LOrealParisIn)
रेड कार्पेट पर जाने से पहले उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें किस देकर अपना प्यार जताया. ये तस्वीर ऐश्वर्या ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है.
इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या के अलावा दीपिका, कंगना, सोनम और हुमा कुरैशी जैसी कई अभिनेत्रियां ने शिरकत किया है.
इस ऑफ शोल्डर गाउन में ऐश्वर्या को देखकर कई लोगों की निगाहें थम गईं.
(Photo: @LOrealParisIn)
कल कान्स में कल फिल्म Sink or Swim का प्रीमियर रखा गया था. उसी मौके पर ऐश्वर्या इस अंदाज में पहुंचीं.
ऐश्वर्या राय ने 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था.
कल कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन जब इस अवतार में रेड कार्पेट पर उतरीं तो उन्होंने सबका दिल जीत लिया.
इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में बालों का जुड़ा बनाया.