PICS: ऐश्वर्या से लेकर करनवीर वोहरा तक, ओम पुरी की प्रार्थना सभा में पहुंचे टीवी-बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे
गुलशन ग्रोवर
करनवीर वोहरा
रंधीर कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. बीते शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 साल के थे. आज ओम पुरी की याद में उनकी दूसरी पत्नी रहीं नंदिता पुरी ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. आगे तस्वीरों में देखिए कौन-कौन हुए शामिल...
प्रार्थन सभा के दौरान ओम पुरी की एक्स-वाइफ नंदिता पुरी और उनके बेटे ईशान
फिल्ममेकर डेविड धवन
प्रकाश झा
दलीप ताहिल
विवान शाह
एक्टर ईमाद शाह
मशहूर सिंगर कैलाश खेर
यहां पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक साथ-साथ पहुंचे.
रत्ना पाठक और नसीरूद्दीन शाह
टिस्का चोपड़ा
शबाना आजमी
गज़ल गायक तलत अज़ीज़
सना कपूर
प्रिया दत्त
पूनम ढिल्लन
ऐश्वर्या राय
यहां पर नंदिता पुरी अपने आंसूओं को नहीं छुपा पाईं.
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ
आपको बता दें कि मुंबई के जुहू के इस्कॉन टेंपल में ओम पुरी के लिए यह प्रार्थना सभा रखी गई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए.
फिल्ममेकर गोविंद निहलानी
कुलभूषण
फिल्ममेकर डेविड धवन
अनु कपूर