PHOTOS: 'धड़क' की शूटिंग खत्म कर शॉपिंग करने निकलीं जाह्नवी, फैंस से भी की मुलाकात
अर्जुन कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि वेबसाइट्स किसी की अटेंशन पाने के लिए इस प्रकार की खबरें पोस्ट करना शर्मनाक है.
इसी दौरान उनका फैन सामने आया और सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करने लगा. जिसे जाह्नवी मना नहीं कर पाई और उसके साथ सेल्फी खिंचवाने को तैयार हो गईं.
शॉपिंग के लिए जाह्नवी बेहद कैजुअल अंदाज में पहुंची थी इस दौरान वो शॉर्टस और टॉप पहने नज़र आईं. वहीं, पिछले दिनों जाह्नवी की ड्रेस को लेकर विवाद बन गया था तब उनके सौतेले भाई अर्जुन कपूर भड़क उठे थे.
जाह्नवी जब शॉपिंग करके बाहर आईं तो बेहद खुश दिखीं.
खबरों की मानें तो जाह्नवी और खुशी जल्द ही सौतेले भाई यानी अर्जुन कपूर को ज्वाइन करने लंदन जा सकती हैं.
जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने ट्विटर के जरिए एक वेब पोर्टल को खूब खरी-खोटी सुनाई.
जाह्नवी कपूर मुंबई के बांद्रा में शॉपिंग करती नजर आईं. इससे पहले वो फिल्म 'धड़क' की शूटिंग खत्म कर लौटते वक्त स्पॉट की गई थी.