सोनम की संगीत सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे वरुण धवन और करिश्मा कपूर
वरुण के साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी सोनम की संगीत सेरेमनी में शिरकत किया.
सोनम के संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन शिरकत करते नजर आए. इस दौरान वरुण सफेद रंग के पठानी कुर्ते में बेहद जच रहे थे.
करिश्मा के साथ उनकी बेटी नजर आ रही हैं. मां और बेटी दोनों व्हाइट ड्रेस में बहुत प्यारी नजर आ रही हैं.
(सभी तस्वीरें: मानव मंगलानी)
करिश्मा कपूर भी व्हाइट और गोल्डन कलर के कॉम्बीनेशन वाले लहंगे में नजर आ रही हैं.
सोनम की संगीत सेरेमनी में शिरकत कर रही लगभग तमाम चेहरे सफेद रंग के लहंगे या ड्रेस में ही नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपने बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से कल शादी करने जा रही हैं. शादी से पहले है प्री-वेडिंग फंगशन में मेंहदी और संगीत की रस्म आज निभाई जा रही है. आज कपूर और आहूजा फैमिली सोनम की संगीत सेरेमनी के मेजबान बने हैं. ऐसे मौके पर सोनम कई बॉलीवुड फ्रेंड्स का शरीक होना लाजमी है.