बॉक्स ऑफिस पर आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें कलेक्शन
फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है.
बता दें कि ये फिल्म भारत में 1750 पर्दो पर रिलीज हुई है और विदेशों में इसे 1090 पर्दो पर रिलीज किया गया है.
दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है. इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है.
इस तरह ‘सीक्रेट सुरपस्टार’ ने रिलीज के दो दिनों में 14.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
पहले दिन मिली धीमी शुरूआत के बाद फिल्म ने दूसरे दिन सबको चौंकाते हुए 9.30 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को समीक्षकों की खूब तारीफ मिल रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक आमिर खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 4.80 करोड़ रुपए की ही कमाई की.
समीक्षकों की तारीफ के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए पहला दिन काफी ठंडा रहा था.