PICS: आमिर खान के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' को प्रमोट करते चैट शो में दिखेंगे विराट कोहली
अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रचार के लिए आमिर ने कल शाम इस खास शो की शूटिंग की है.
फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, यह पहली बार है जब आमिर खान व विराट कोहली मंच साझा करेंगे.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सुपरस्टार आमिर खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक चैट शो में साथ नजर आएंगे.
(Photo: Manav Mangalani)
दिवाली के मौके पर प्रसारित होने वाले इस शो के जरिए दर्शक पहली बार आमिर व कोहली को एक साथ देखेंगे.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
इस शूटिंग के मौके पर आमिर खान के बेटे आज़ाद भी मौजूद थे.
(Photo: Manav Mangalani)
आमिर खान और किरण राव के बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोस और आकाश चावला निर्मित फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में पटकथा और निर्देशन अद्वैत चंदन का है.
इस फिल्म में आमिर खान के साथ जायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं.