टीवी के जाने माने एक्टर करन मेहरा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर उनकी पत्नी निशा ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए. इसके बाद पत्नी निशान ने गोरेगाव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया.


पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार करने के बाद उन पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. आज करन मेहरा की कोर्ट में पेशी होगी.