मुंबईः यूं तो साल 2019 फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुश गवार रहा है. कई बड़ी फिल्मों के साथ बहुत सी छोटी फिल्मों ने भी इस साल बड़ी कमाई की. लेकिन इस सबके बावजूद सभी फिल्म वालों की ही नहीं दर्शकों की नज़र भी साल के इस अंतिम महीने दिसंबर पर लगी हैं. असल में पिछले कुछ बरसों से दिसंबर का महीना फिल्म वालों के लिए बेहद खास बन गया है. बहुत से फिल्म निर्माता अपनी फिल्म दिसंबर में ही प्रदर्शित करने का प्लान करते हैं.


यहां तक कि देश के सिंगल स्क्रीन सिनेमा हों या फिर मल्टी स्क्रीन थिएटर सभी को इस महीने से बहुत उम्मीदें रहती हैं. सभी के लिए यह महीना बड़े बड़े सपने लेकर आता है. सिनेमा घर-थिएटर वालों को लगता है कि दिसंबर में यदि एक दो बड़ी हिट हो गईं तो उनकी चांदी हो जाएगी. क्योंकि ज्यादा दर्शक आने से फिल्म की टिकटें ही नहीं, रेस्ट्रा, केंटीन के पॉप कॉर्न, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स और कॉफी तक सभी खूब बिकते हैं. और तो और वहां की पार्किंग फुल होने से पार्किंग वालों के भी पौ बारह हो जाते हैं.


एक महीने में दो सीकवेल और एक रिमेक


फिल्म वालों में यह दिसंबर का ही क्रेज है कि इस बार दिसंबर में 6 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन 6 फिल्मों में एक खास बात यह भी है कि इनमें 2 फिल्म सीकवेल हैं तो एक फिल्म रिमेक है. इससे दिसंबर के अंतिम दो सप्ताह में ही नहीं पूरे दिसंबर पर सभी की नज़र बनी रहेगी कि यह दिसंबर किसके लिए बनेगा बम्पर.



दिसंबर की शुरुआत में 6 दिसंबर को ही जो दो फिल्में रिलीज हुई हैं. वे हैं ‘पानीपत’ और ‘पति पत्नी और वो’. ‘लगान’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी शानदार फिल्म बना चुके आशुतोष गोवारीकर के लिए ‘पानीपत’ की सफलता बहुत मायने रखती है क्योंकि पिछले 10 बरसों से उनकी पिछली फिल्में ‘व्हाट्स यूअर राशि, ‘खेलें हम जी जान से’ और ‘मोहनजो दारो’ लगातार असफल हो रही हैं.


‘पानीपत’ एक एतिहासिक फिल्म है जो पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. संजय दत्त, अर्जुन कपूर, कृति सेनन और मोहनीश बहल तो फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं हीं साथ ही एक अंतराल के बाद पद्मिनी कोल्हापुरे और ज़ीनत अमान जैसी पुरानी अभिनेत्रियाँ ‘पानीपत’ से अपनी वापसी कर रही हैं.


अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में संजय दत्त


संजय इसमें अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में हैं. संजय दत्त के लड़खड़ाते करियर को ‘पानीपत’ से नया जीवन मिल सकता है. साथ ही अर्जुन कपूर के लिए भी यह फिल्म मील का पत्थर साबित हो सकती है क्योंकि अर्जुन अपने करियर में पहली बार इतनी शक्तिशाली भूमिका में हैं. अर्जुन इसमें मराठा सेना के प्रमुख सदाशिव राव भाऊ बने हैं. यह फिल्म 1761 में हुए अब्दाली और सदाशिव राव के बीच हुए युद्द की गाथा है.


उधर इस सप्ताह की दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ इसी नाम से 1978 में आई सुपर हिट कॉमेडी का रिमेक है. फ़िल्मकार बी आर चोपड़ा द्वारा बनाई गयी उस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता थे.



इस नयी ‘पति पत्नी और वो’ का निर्माण बीआर चोपड़ा की पुत्र वधू रेणु रवि चोपड़ा और उनके पौत्र अभय चोपड़ा ने भूषण कुमार के साथ मिलकर किया है. जिसमें भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सार अजीज का है, जो इससे पहले ‘हैपी भाग जाएगी’ और ‘हैपी फिर भाग जाएगी’ जैसी कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं.



इन दो फिल्मों के बाद 13 दिसंबर को भी दो फिल्में प्रदर्शित होंगी, ‘मर्दानी-2’ और ‘बॉडी’. इनमें यशराज फिल्म्स की ‘मर्दानी-2’ 2014 में प्रदर्शित ‘मर्दानी’ का सीक्वेल है जो रानी मुखर्जी के धांसु संवाद और अभिनय के लिए अच्छी ख़ासी चर्चित हुई थी. अब भी रानी मुखर्जी ‘मर्दानी-2’ में आईपीएस अफसर शिवानी शिवाजी राव के रोल में हैं. जबकि ‘मर्दानी’ के लेखक गोपी पुथरन ‘मर्दानी-2’ से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. रानी की यह होम प्रॉडक्शन फिल्म है, उनके पति आदित्य चोपड़ा ही फिल्म के निर्माता हैं.


जबकि फिल्म ‘बॉडी’ दिसंबर की अन्य फिल्मों के सामने कुछ छोटी फिल्म है. लेकिन इसका निर्माण एक बड़े प्रॉडक्शन हाउस वायाकॉम 18 ने किया है. इस हॉरर–थ्रिलर फिल्म की एक खास बात यह भी है कि ऋषि कपूर ने अपनी लंबी बीमारी से लौटने के बाद लगातार लगकर ‘बॉडी’ की शूटिंग पूरी की. इमरान हाशमी और वेधिका सोभिता फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं.


अब दबंग सलमान का खौफ नहीं


क्रिसमस से पहले 20 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली सलमान खान की ‘दबंग-3’ को साल की एक बड़ी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है. ‘दबंग’ (2010) और ‘दबंग-2’ (2012) की फ्रेंचाईजी ‘दबंग-3” की सफलता असफलता को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि ‘दबंग’ सुपर हिट रही थी. लेकिन ‘दबंग-2’ अरबाज़ खान के कमजोर निर्देशन के कारण ज्यादा पसंद नहीं की गयी थी. इस बार ‘दबंग-3’ का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सलमान के साथ हैं. इधर सलमान खान भी अब बॉक्स ऑफिस पर पहले की तरह जादू नहीं चला पा रहे.


पहले सलमान खान की जब कोई फिल्म रिलीज होती थी तो उसके दो हफ्ते बाद तक कोई बड़ी फिल्म नहीं आती थी. लेकिन यह सलमान की घटती लोकप्रियता का ही असर है कि ‘दबंग-3’ के अगले ही हफ्ते 27 दिसंबर को अक्षय कुमार बेखौफ होकर अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ रिलीज कर रहे हैं.


सन 2019 की अंतिम फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर एक बार फिर उनकी हीरोइन बनी हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया है, बतौर निर्देशक राज मेहता की यह पहली फिल्म है. जबकि इससे पहले मेहता ‘कपूर एंड संस’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में सहायक निर्देशक रह चुके हैं. दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी फिल्म में हैं. फिल्म का निर्माण करन जौहर, शशांक खेतान और अपूर्वा मेहता ने मिलकर किया है.


आमिर खान ने बढ़ाया दिसंबर का क्रेज


दिसंबर में बड़ी फिल्में यूं तो शुरू से रिलीज होती आयी हैं. लेकिन पहले फिल्म वाले दिवाली को सबसे ज्यादा अहमियत देते थे. लेकिन आमिर खान ने क्रिसमस और दिसंबर को इतना अहम बना दिया कि अब कई बड़े सितारे इस दौरान अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए बेताब रहते हैं.


असल में जब आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ 12 दिसंबर 2007 को प्रदर्शित हुई तो फिल्म ने दर्शकों में एक नया जोश, नया उत्साह भर दिया. उस समय 100 करोड़ क्लब जैसी प्रथा नहीं थी लेकिन फिल्म साल के अंत तक खूब दर्शक बटोरती रही. यहाँ तक नए वर्ष में जनवरी में भी यह फिल्म सुर्खियों में रही. फिर उसी साल 21 दिसंबर को अक्षय कुमार, अनिल कपूर, कटरीना कैफ, परेश रावल और नाना पाटेकर की फिल्म ‘वैल्कम’ फिल्म आई तो यह भी सुपर हिट रही.


दिसंबर साबित हो रहा है बम्पर


सन 2008 में 12 दिसंबर को यशराज फिल्म्स की शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ प्रदर्शित हुयी तो यह फिल्म भी सुपर हिट हो गयी. उधर आमिर ने 2008 में 26 दिसंबर को अपनी फिल्म ‘गजनी’ रिलीज कराई तो इस फिल्म ने सफलता के नए माप दंड स्थापित कर दिये. फिल्म ने 10 दिन में ही 100 करोड़ रुपए का बिजनेस करके एक नया सिलसिला शुरू कर दिया.


उसके बाद 100 करोड़ रुपए की कमाई ही फिल्म सफलता की नयी परिभाषा बन गयी. तभी से 100 करोड़ क्लब बना और उसके बाद से हर निर्माता कम से कम 100 करोड़ की कमाई तो करना ही चाहता है. हालांकि अब तो बड़ी और बड़े सितारों वाली फिल्मों के लिए 200 और 300 करोड़ रुपए की कमाई से ही उनका नाम सफलता सूची में आ पाता है.


सन 2009 में 25 दिसंबर को रिलीज ‘3 इडियट्स’ फिल्म से आमिर खान अन्य खान सितारों सहित सभी को पछाड़ते हुए तब सभी से आगे निकल गए जब ‘3 इडियट्स’ ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस अपने खाते में दर्ज करा लिया. इसी साल 4 दिसंबर को प्रदर्शित ‘पा’ भी एक शानदार फिल्म साबित हुई. लेकिन 2010 में 24 दिसंबर को क्रिसमस पर लगी ‘तीस मारखां’ चारों खाने चित हो गयी. लेकिन उससे कुछ पहले 10 दिसंबर को लगी ‘बैंड बाजा बारात’ हिट रही. यशराज की इसी फिल्म से रणवीर सिंह ने हिन्दी फिल्मों में पदार्पण किया था.


ऐसे ही 2 दिसंबर 2011 को एकता कपूर ने विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों वाली फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ रिलीज की तो यह भी सुपर हिट रही. फिर 23 दिसंबर 2011 को शाहरुख खान की ‘डॉन-2’ आयी तो इसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. लेकिन साल के अंतिम दिनों के होलिडे सीजन के कारण यह फिल्म भी 106 करोड़ रुपए अपनी झोली में समेट गयी.


पी के और दंगल 300 करोड़ के क्लब में शामिल


इसके बाद के बरसों में भी 2012 में ‘खिलाड़ी-786’ और ‘दबंग-2’, सन 2013 में ‘धूम-3’ और ‘आर राजकुमार’, सन 2014 में ‘पीके’, सन 2015 में ‘बाजीराव मस्तानी, ‘दिलवाले’ और ‘हेट स्टोरी-3’, सन 2016 में ‘दंगल’ और ‘कहानी-2’, सन 2017 में ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी फिल्में हिट पर हिट होती रहीं. हालांकि शाहरुख, काजोल की ‘दिलवाले’ ने अपेक्षा से कम बिजनेस किया. फिर भी जैसे तैसे यह फिल्म 148 करोड़ रुपए तो एकत्र कर ही गयी.


उधर इन फिल्मों में आमिर खान की ‘पी के’ और दंगल’ ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करके 300 करोड़ रुपए के फिल्म क्लब की भी स्थापना कर दी. यहाँ तक सलमान की ‘टाइगर ज़िंदा है’ ने भी 339 करोड़ रुपए की कमाई करके बता दिया कि वह भी कम नहीं.


पिछले बरस दिसंबर में तीन प्रमुख लगी थीं-‘सिम्बा’, ‘ज़ीरो’ और ‘केदारनाथ’. इन फिल्मों में 21 दिसंबर को प्रदर्शित शाहरुख खान की ‘जीरो’ तो बॉक्स ऑफिस पर भी जीरो साबित हुई. लेकिन 7 दिसंबर को आई सुशांत राजपूत और सारा अली खान की ‘केदारनाथ’ सेमी हिट रही और रणवीर सिंह तथा सारा अली की रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिम्बा’ तो 240 करोड़ रुपए कमाकर सुपर हिट हो गयी.


यह सब बताता है कि दिसंबर में प्रदर्शित दो चार फिल्मों की असफलता को यदि अपवाद के रूप में देखा जाये तो लगभग सभी फिल्में हिट-सुपर हिट हो रही हैं. यही कारण है कि अब दिसंबर पर रहती है सभी की नज़र.


लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/pradeepsardana


फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/pradeep.sardana.1


(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)