आज अनिल कुंबले का जन्मदिन है. सौरव गांगुली जिन्हें देश के सबसे बड़े ‘मैचविनर’ का तमगा दिया करते थे. सचिन तेंडुलकर ने आज ट्वीटर पर लिखा- कुंबले जन्मदिन की बधाईयां, आप पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहे हैं और आगे भी रहेंगे. अपने ट्वीट के साथ सचिन तेंडुलकर ने उस मैच की तस्वीर लगाई है जब वेस्टइंडीज के खिलाफ अनिल कुंबले ने टूटे जबड़े से गेंदबाजी की थी.


 


इसके अलावा उन्होंने कोटला के उस एतिहासिक मैच की तस्वीर लगाई है जब कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘परफेक्ट-10’ किया था. वीरेंद्र सहवाग ने अनिल कुंबले को बधाईयां दी. उन्होंने जंबो के जन्मदिन को धनतेरस से जोड़कर लिखा है कि भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े धन अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई.

 



वीवीएस लक्ष्मण ने अनिल कुंबले को बधाई देते हुए लिखा है कि वो भारत के महानतम ‘मैच-विनर्स’ में से एक हैं.

 


सुरेश रैना ने अनिल कुंबले को बधाई देते हुए लिखा है कि आपके जीवन के सबसे शानदार दिन की बधाई.

 



इसके अलावा भी सोशल मीडिया में कई लोगों ने भारतीय क्रिकेट के इस बड़े सितारे को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. ताज्जुब की बात ये है कि दोपहर एक बजे तक भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को फुर्सत नहीं मिली कि वो अनिल कुंबले को बधाई दें.


ये सच है कि किसी भी शख्स को इस बात का पूरा अधिकार है कि वो किसी दूसरे को जन्मदिन की बधाई देता है या नहीं, लेकिन विराट कोहली अगर अनिल कुंबले को ‘विश’ ना करें तो ताज्जुब तो होता ही है. ऐसा भी नहीं है कि विराट कोहली ने आज ट्वीटर पर किसी को कोई संदेश नहीं दिया, यानी ऐसा नहीं है कि वो आज ट्वीटर से दूर थे. उन्होंने करीब साढ़े बारह बजे गायक अरिजीत सिंह के साथ ये तस्वीर डालते हुए लिखा कि अरिजीत कमाल के इंसान हैं.

इससे पहले उन्होंने फुटबॉल से जुड़े कुछ ट्वीट किए थे और उससे पहले उन्होंने अभिनेता आमिर खान के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में डाली थीं. यानी पिछले चौबीस घंटे में विराट कोहली कई बार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर गए और उन्होंने अपनी बात लोगों तक पहुंचाई. ये सारी तस्वीरें एक और सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की गईं. ऐसे में ये बात भी नहीं पचती कि विराट कोहली अनिल कुंबले का जन्मदिन भूल गए होंगे.


ऐसा इसलिए क्योंकि देश के नामी गिरामी खिलाड़ी अगर अनिल कुंबले को बधाई दे रहे हैं और उनमें से कईयों को विराट कोहली ‘फॉलो’ करते हैं तो बात तो उन तक पहुंच ही गई होगी. फिर इस नाराजगी की वजह क्या है. इससे पहले विराट कोहली सोशल मीडिया में त्योहारों की शुभकामनाएं देते रहे हैं जो उनकी वॉल पर देखी जा सकती है. धोनी के जन्मदिन पर भी उन्होंने बाकयदा फोटो डालकर बधाई दी थी.


कहीं ऐसा तो नहीं कि पिछले दिनों भारतीय टीम के कोच को लेकर कोहली और कुंबले में जिस तरह के संवाद हुए वो विराट कोहली को नाराज कर गए. आपको याद दिला दें कि करीब तीन महीने पहले अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच की कुर्सी से इस्तीफा दिया था. बीसीसीआई को लिखी गई कुंबले की चिट्ठी में इस बात का जिक्र था कि उन्हें बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि कप्तान विराट कोहली को कोच के तौर पर अनिल कुंबले के काम करने के तरीके पर संदेह था.


उस चिट्ठी का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह का था- “मैं क्रिकेट संचालन समिति की तरफ से मुख्य कोच की जिम्मेदारी पर बने रहने के प्रस्ताव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पिछले एक साल की कामयाबी का श्रेय कप्तान, पूरी टीम, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को जाता है.


इस सूचना के बाद, कल मुझे पहली बार बीसीसीआई की तरफ से सूचित किया गया कि कप्तान को मेरी कोचिंग के तरीकों और मुख्य कोच पर बने रहने को लेकर संदेह है. मेरे लिए ये हैरानी वाली बात है क्योंकि मैंने कोच और कप्तान के बीच की सीमाओं का हमेशा ध्यान रखा है. बीसीसीआई ने मेरे और कप्तान के बीच गलतफहमी को दूर करने की कोशिश भी की लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर ये समझ आ रहा है कि ये साझेदारी अब अस्थिर ही रहेगी. लिहाजा मैंने ये जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला किया है.

कुल मिलाकर ये विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को शोभा नहीं देता. अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट के निर्विवाद हीरो हैं. विराट कोहली ने उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. कुंबले विवादों में पड़ने वाले खिलाड़ी में नहीं रहे हैं. उनका कद ऐसा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी टीम मैच हारी बावजूद उनकी खेल भावना के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालियां बजाई गईं. हो सकता है कि इस ब्लॉग के बाद विराट कोहली अनिल कुंबले को बधाई दे भी दें या कहीं से ये बात सामने आए कि उन्होंने तो सीधे फोन करके या संदेश देकर बधाई दे दी थी लेकिन पिछले कुछ समय में सोशम मीडिया में जो प्रचलन चला है उसे देखकर ये बात हजम नहीं हो रही. अब तक जिस तरह की नाराजगी विराट कोहली ने दिखाई है उससे कुंबले के कद पर नहीं फर्क विराट कोहली के कद पर ही पड़ेगा.