सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की लगातार दूसरी हार हुई. किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए मैच में 6 विकेट के अंतर से जीत हासिल की. सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब के सामने जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा था. जो पंजाब ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केएल राहुल ने 53 गेंद पर 71 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

Continues below advertisement

इस सीजन में अभी सनराइजर्स की टीम का दम-खम पूरी तरह दिखा नहीं है. अब तक खेले गए 6 मैचों में से उसे 3 में जीत और 3 में हार मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कमजोर प्रदर्शन के पीछे उसके ‘ट्रंप कार्ड’ का ना चलना है. सनराइजर्स हैदराबाद का वो ट्रंप कार्ड हैं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान. आपको याद दिला दें कि पिछले सीजन में राशिद खान की धूम थी. उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैचों में 21 विकेट लिए थे.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में वो दूसरी पायदान पर थे. ये राशिद खान की गेंदबाजी का ही कमाल था कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में सवा सौ रनों के आस-पास के स्कोर को भी सफलता से ‘डिफेंड’ किया था. सोमवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी तो की लेकिन वो विकेट लेने के मामले में कमजोर पड़ गए. राशिद खान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया.

Continues below advertisement

बेरंग दिख रहे हैं राशिद खान

2019 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में राशिद खान का नंबर टॉप 15 तक में नहीं आता. अब तक खेले गए 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ 5 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट जरूर 5.83 का है. जो बताता है कि दूसरी टीमों के बल्लेबाजों ने तय कर लिया है कि वो राशिद खान के खिलाफ गैर जरूरी रिस्क लेंगे ही नहीं. दिलचस्प बात ये है कि अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी ने हर मायने में राशिद खान से बेहतर गेंदबाजी की है. अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 5.49 है.

यानि विकेट लेने और इकॉनमी रेट दोनों पैमाने पर मोहम्मद नबी बेहतर दिख रहे हैं. राशिद खान का दबदबा सिर्फ आईपीएल में ही नहीं है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी वो आला दर्जे के खिलाड़ी हैं. आईसीसी की रैंकिग्स में तीसरे नंबर के वनडे गेंदबाज हैं. जबकि टी-20 फॉर्मेट मे वो विश्व के नंबर एक गेंदबाज हैं. लिहाजा उनके इस कद के हिसाब से इस बार उनका प्रदर्शन फीका लग रहा है.

पिछले सीजन में थी राशिद खान की धूम

पिछले सीजन में राशिद खान की लोकप्रियता का आलम ये था कि हर किसी की जुबां पर उन्हीं का नाम था. शेन वॉर्न के बाद राशिद खान पहले ऐसे लेग स्पिनर थे जिनकी पूरे ‘क्रिकेटिंग वर्ल्ड’ में इतनी चर्चा हुई हो. जिनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घबरा रहे थे. किसी भी बड़े बल्लेबाज ने राशिद खान के खिलाफ ‘अग्रेसिव’ होने या ऊटपटांग शॉट्स खेलने की कोशिश की तो जल्दी ही वो डगआउट में नजर आता था.

दरअसल राशिद खान का ऐक्शन इतना तेज है कि उनकी गेंद पकड़ी नहीं जाती थी. आम तौर पर लेग स्पिनर बीच-बीच में गुगली करता है जबकि राशिद खान ज्यादातर गुगली ही करते दिखते थे और बीच में वो लेग स्पिन भी फेंक देते थे. यही वजह है कि राशिद खान की लेग ब्रेक गेंद बड़े-बड़े बल्लेबाज भांप नहीं पाए थे. इस बार लगभग सभी टीमों के बल्लेबाज राशिद खान के खिलाफ थोड़ा सतर्क होकर खेल रहे हैं. वीडियो एनालिस्ट के जरिए हर टीम के बल्लेबाजों ने राशिद खान की गेंदबाजी ‘ट्रिक्स’ को समझ लिया है. लिहाजा वो पहले के मुकाबले उनका सामना बेहतर ढंग से कर रहे हैं. ऐसा नहीं कि राशिद खान इकलौते गेंदबाज हैं जिनका पिछले सीजन के मुकाबले प्रदर्शन खराब हुआ है. इस लिस्ट में और भी कई नाम हैं.