हाल में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने फैसले से सभी को हैरान करते हुए भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया. उन्होंने जिस आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, एक बार फिर से उन्हें पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया. राजनीति में ये एक ऐसी घटना है जो कई बार हास्यास्पद जैसी भी लगती है और कई बार चिंतित करने वाली भी लगती है. 

Continues below advertisement

कई बार ऐसा लगता है कि बहुजन समाज पार्टी का नेतृत्व विक्षित हुआ है तो क्या वो किसी फैसले में कायम भी रह सकता है क्या. मतलब एक अजीब सी स्थिति देखने को मिल रही है. मायावती ने सबसे पहले जब अपने परिवार के सदस्य को अपना उत्तराधिकारी बनाया, उस वक्त कई लोगों ने उस पर आपत्ति जताई थी. आपत्ति इस मायने में की गई थी कि जिस विचारधारा और आंदोलन की बहुजन समाज पार्टी है, उसमें परिवार के उत्तराधिकारी बनने का कॉन्सेप्ट नहीं है.

उत्तराधिकारी बनने के कांसेप्ट को एक ब्राह्मण वादी कॉन्सेप्ट के रूप में देखा जाता है कि उसका पुत्र है तो वह अगला वारिस होगा. वो ही अगला उत्तराधिकारी होगा.  लेकिन, राजनीतिक मामलों में ऐसा नहीं होता है. राजनीतिक पार्टियां लोगों के बीच काम करती है. राजनीतिक पार्टियां लोगों की और समाज के सदस्य की पार्टी होती है, जो एक नेतृत्व के बाद दूसरा नेतृत्व विकसित करती है. इसी विचारधारा की लड़ाई लंबे समय तक बीएसपी लड़ती रही है. 

Continues below advertisement

मायावती के फैसले पर सवाल

लेकिन भारतीय राजनीति में कई तरह की चीजें बहुत ही गड़बड़ है. अगर आप कोई स्पष्ट रेखा देखना चाहते हैं तो वह नहीं मिलेगी. ब्राह्मणवाद का बीएसपी में विरोध है, लेकिन कई सारे ब्राह्मणवादी सारे तौर तरीकों के प्रति न केवल स्वीकार्यता है बल्कि गहन आकर्षण भी है.

यानी एक दुविधा की स्थिति भारतीय समाज में उस आंदोलन के बीच भी देखी जाती है, जिसके विरोध में आप आंदोलन  कर रहे होते हो. ठीक उसी तरह से बहुजन समाज पार्टी की स्थिति भी इसी रुप में दिखी.

आकाश आनंद को मायावती ने उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और एक बहुत बड़े हिस्से ने इस फैसले को स्वीकार भी कर लिया कि शायद भारतीय समाज और भारतीय राजनीति का जो सच है वो आज वह इसी के इर्दगिर्द है. क्योंकि राजनीतिक पार्टियों ने अपने उत्तराधिकारी, अपने वंशजों को ही बनाया है.  

ऐसी स्थिति में आकाश आनंद को नेतृत्व दिया जाएगा, इस उम्मीद में उन्हें जिम्मेवारी भी दी गई. मायावती ने उन्हें जिम्मेदारी भी दी और  उसके बाद उनसे उम्मीद भी की गई. लेकिन, इस उम्मीद के बाद जब थोड़े दिनों घटना हुई तो मायावती ने अचानक से आकाश आनंद को मुक्त कर दिया.

पार्टी में भ्रम की स्थिति

यानी उत्तराधिकारी का पद मायावती ने एक तरह से बहाल किया था और उससे उन्होंने आकाश आनंद को मुक्त कर दिया. लेकिन, हरियाणा चुनाव के समय एक बार फिर नए सिरे से आकाश आनंद को फिर कुछ राज्यों की जिम्मेदारी दी गई.

उसके बाद ऐसा लगा कि बीएसपी की स्थितियां कुछ ठीक हो जाएंगी. चूंकि, बीएसपी को मायावती के साथ ही कुछ ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो बहुजन समाज की नई पीढ़ी को संबोधित कर सके. उस नई पीढ़ी का प्रतिबिंब लगे. लेकिन मायावती में ये अभाव दिखता है.

आकाश आनंद को महज इसलिए बीएसपी के सभी पदों से हटाया गया क्योंकि पारिवारिक विवाद था. मायावती ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के सामान भतीजे आकाश आनंद के ससुराल पक्ष का राजनीति में काफी दखल बढ़ गया थी. वे पूर्व नौकरशाह रहे हैं. ऐसे में ये तो होना ही था. परिवार की अगर दखलंदाजी होगी तो परिवार के सभी सदस्यों का कम या ज्यादा लेकिन हस्तक्षेप तो रहेगा ही.

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. बाकी पार्टियां का हाल भी देखा जा सकता है, जिसमें परिवार के सदस्यों का पार्टियों के ऊपर प्रभाव देखा जा सकता है. दरअसल, ये सारा कुछ सत्ता की ताकत का खेल होता है, उसका ये परिणाम होता है कि अपने-अपने पावर को इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं या फिर अपना पावर का विस्तार करने की कोशिश करते हैं.

ये एक कड़वी सच्चाई है. हर व्यक्ति अपनी सत्ता को बनाए रखना चाहता है. परिवार में भी मां हो या पिता सबकी अपनी सत्ता होती है. उसको वे बनाए रखने को कोशिश करते हैं और उसका वे विस्तार करने का भी प्रयास करते हैं. ये समाज का मिजाज है. ठीक उसी तरह से बीएसपी में भी भतीजे आकाश आनंद के ससुराल पक्ष के दखलंदाजी कोई नई बात नहीं है. लेकिन, सवाल ये है कि जब परिवार के किसी सदस्य को आप उत्तराधिकारी बनाते हैं तो ये जाहिर सी बात है कि उसके ईर्द-गिर्द जो परिवार होगा, उसका भी हस्तक्षेप होगा. उसकी सत्ता में बने रहने की कोशिशें भी सक्रिय रहेगी.

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही ज़िम्मेदार है.]