प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स पहुंचकर सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर को-वैक्सीन का पहला डोज लिया. उन्हें भारत बायोटेक की तरफ से तैयार वैक्सीन का डोज पुदुचेरी की रहने वाली पी. निवेदा ने लगाया. डीडी न्यूज के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन देने के बाद सिस्टर पी. निवेदा ने कहा- “सर (पीएम मोदी) को भारत बायोटेक की वैक्सीन का पहला डोज दिया गया और दूसरा डोज 28 दिन में दिया जाएगा. ”


उन्होंने आगे कहा- "पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि आप कहां से हो और वैक्सीनेशन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा- लगा भी दी, पता ही नहीं चला.”





टीका लगाने के बाद बोले पीएम- डॉक्टर, वैज्ञानिकों ने किया बेहतरीन काम


वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.''


गौरतलब है कि पीएम मोदी छह बजकर पच्चीस मिनट पर वैक्सीन का टीका लगवाया. इस दौरान वह 35 मिनट तक डॉक्टर निगरानी में रहे और ठीक 7 बजे एम्स से अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर वैक्सीन न लगवाने को लेकर सवाल उठाए थे.


वैक्सीन के बाद बोली बीजेपी- लोगों को शक दूर किया गया


पीएम मोदी के वैक्सीन लगाने के बाद बीजेपी के अलग-अलग राजनेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आयी हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्युरप्पा ने कहा, ‘’पीएम मोदी ने आज सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. मेरी उन सभी कोरोना योद्धाओं से अपील है, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है. वह सभी दूसरे चरण में टीका लगवाएं.’’ जबकि, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘’यह वास्तव में एक ‘विश्वास पैदा करने वाली’ तस्वीर है. हमारे पीएम ने कोरोना के खिलाफ अनुकरणीय तरीके से युद्ध का नेतृत्व किया. समय-समय पर और सही हस्तक्षेप से बहुत लोगों की जान बचाई. वह दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन ड्राइव में से एक का नेतृत्व करते हैं, चलो हमारे प्यारे पीएम की अपील का पालन करें. #ThankYouModiJi’’



वहीं, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, ‘’देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में भारत में निर्मित Co Vaxin की अपनी पहली डोज़ लगवाई. उन्होंने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है.’’


मंत्रियों के वैक्सीन ना लेने पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल 


इधर, विपक्ष का कहना था कि पीएम मोदी और उनके मंत्री कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे, जबकि कई देशों के प्रमुखों ने जनता में भरोसा जगाने के लिए सबसे पहले खुद को वैक्सीन लगवाई थी. विपक्ष ने सरकार से पूछा था कि आखिर केंद्र के मंत्री वैक्सीन लगवाने से क्यों डर रहे हैं? जाहिर है, इसके बहाने कहीं ना कहीं सियासत भी हो रही है.


ये भी पढ़ें: PM Modi Covid Vaccine: पीएम मोदी ने एम्स में लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- आओ साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएं