बिहार: राजधानी पटना में आफत की बारिश से त्राहि-त्राहि, देखें तबाही की तस्वीरें
कैमूर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय भभुआ के वार्ड संख्या 7 में सबरी नगर मोहल्ले में मिट्टी के घर की दीवार गिरने से 62 वर्षीय मुखिया देवी और उनकी 12 वर्षीय नतिनी सविता कुमारी की मौत हो गई.
कैमूर जिले में लगातार तीन दिनों की बारिश होने से जिले में दो जगहों पर मिट्टी के घर की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.
भागलपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों में पांच पुरूष और एक महिला शामिल हैं जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है.
भागलपुर जिले के बरारी थानाक्षेत्र में भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी.
पटना एयरपोर्ट से जाने और आने वाली कई फ्लाइटों को डाइवर्ट किया गया है.
बिहार में बारिश से राजधानी पटना के अलावा अन्य जिलों में भी हाल बेहाल है. भागलपुर और कैमूर जिले में भी लोगों की जानें गई हैं.
राज्य में भारी बारिश के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित है.
दानापुर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन पर जलस्तर में वृद्धि के कारण सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और आठ ट्रेनों का विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आंशिक समापन किया गया है.
पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन के पास भारी बारिश के कारण सड़क किनारे एक पेड़ आटोरिक्शा पर गिर गया जिससे उसमें सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गयी.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन के आसपास जल जमाव के कारण यात्रियों को पटना जंक्शन पहुंचने में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को दानापुर जंक्शन पर भी तत्काल प्रभाव से ठहराव दिया गया है.
बिहार में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने राजधानी पटना सहित अनेक जिलों में कोहराम मचा रखा है. यहां लगातार जारी बारिश से अब तक 29 लोगों की मौत हो गयी है. तस्वीरों में देखें किस तरह लोग परेशानी झेल रहे हैं.
पटना आने वाली कई ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है. पटना जंक्शन आने वाली सभी ट्रेनों का स्टोपेज दानापुर किया गया है.