बिहार: बोधगया में विदेशी पर्यटकों ने छठ व्रतियों को बांटे पूजा के सामान, देखें तस्वीर
बिहार के बोधगया में जापान की योको मोमोसे ने भी छठ का पर्व मनाया. तस्वीर में वे लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं.
यह तस्वीर भी पटना के गंगा घाट की है.
पटना के गंगा घाट पर छठ के मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने अपने पूरे परिवार के साथ छठ मनाया. इस तस्वीर में चिराग पासवान भी दिख रहे हैं.
छठ के मौके पर पटना के गंगा घाट की रौनक देखते बनती है.
वहीं ये तस्वीर पटना के गंगा घाट की है.
बिहार में आस्था का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. मंगलवार को व्रती डूबते सूरज को अर्घ्य देने के लिए नदी और तालाबों के पास जुटे. इस बीच बिहार के बोधगया से ये तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में विदेशी पर्यटक छठ व्रती को पूजा का सामान देते दिखे. इस तस्वीर में पूजा से जुड़े सामान को सूप में रखकर व्रतियों के बीच बांटा गया.
लोग घाट पर जुट रहे हैं.