Zakir Khan Regret: मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान टेलीविजन पर अपना एक नया शो लेकर आए हैं. जाकिर के इस नए शो का नाम है- आपका अपना जाकिर. जाकिर अपनी शायरी और किस्सों से लोगों का दिल जीत लेते हैं. वहीं जाकिर के सोशल मीडिया पोस्ट भी उनकी कहानी को काफी कुछ बयां करते हैं.

Continues below advertisement

जाकिर खान के पास लग्जरी कार

जाकिर खान ने टेलीविजन तक अपना शो लाने में काफी मेहनत की है. वहीं अब जाकिर करोड़ों की लग्जरी कार रेंज रोवर के मालिक भी हैं. जाकिर खान ने साल 2023 में व्हाइट कलर की रेंज रोवर खरीदी थी और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों के साथ अपनी खुशी भी जाहिर की थी.

प्राइवेट जेट में सफर कर चुके हैं जाकिर

जाकिर खान ने इसी साल एक प्राइवेट जेट के सफर की भी तस्वीरें साझा की. जाकिर अपने कई शो के सिलसिले में देश-विदेश की यात्रा पर जाते रहते हैं. जाकिर ने अपने प्राइवेट जेट के सफर को शब्दों में पिरोया. एक बेहतरीन सफर के बावजूद जाकिर के मन में कुछ मलाल रह गया.

जाकिर को क्यों हुआ मलाल

जाकिर खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि चार्टर प्लेन में घूम लिया, बहुत मज़ा आया. यहां तक पहुंचाने का शुक्रिया. लेकिन इसी के साथ जाकिर खान ने लिखा कि किराए कि चीज का क्या ही फायदा. जाकिर को चार्टर प्लेन में बैठने की तो खुशी थी. लेकिन स्टैंड-अप कॉमेडियन को इस बात का मलाल था कि वो किराए का प्लेन है.

ये भी पढ़ें

बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए चेतावनी, लागू होने जा रहा ये नियम, हर हाल में करना होगा पालन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI