वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आपकी गाड़ी पर कभी भी वाहन चोर की नज़र पड़ सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हम खुद भी अपनी गाड़ी की रक्षा कर सकते हैं. इसका जवाब है हां. हमें अपनी कार में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने होंगे- जैसे कुछ डिवाइस लगाने होंगे, गाड़ी पार्क करते वक्त सावधानी बरतनी होगी. इन आसान तरीकों की मदद से हम अपनी कार को काफी हद तक चोरी होने से बचा सकते हैं. 


लॉक



  • कार में गियर लॉक, स्टियरिंग लॉक, इग्निशन लॉक, डिक्की लॉक, स्टेपनी लॉक और अतिरिक्त डोर लॉक जैसे डिवाइस लगवाएं.

  • इन डिवाइस को लगाने से कार ज्यादा सुरक्षित रखता है क्योंकि इन्हें खोलने या तोड़ने में वक्त लगता है, जिससे चोर पकड़े जा सकते हैं.


जीपीएस ट्रैकर



  • कार की सुरक्षा के लिए जीपीएस ट्रैकर बहुत जरूरी है. 

  • इसके जरिए किसी भी समय गाड़ी की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है.

  • जीपीएस ट्रैकर ऐसी जगह हो, जहां इसे कोई नहीं देख सके. ताकि चोरी होने पर चोर इसे गाड़ी से निकाल न पाए.


एंटी थेफ्ट सिस्टम



  • गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम जरूर लगवाएं. जैसे अलार्म सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम आदि.


सुरक्षित पार्किंग के नियम



  • गाड़ी की पार्किंग आप कैसे करते हैं यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. 

  • गाड़ी को हमेशा सुरक्षित जगह पर पार्क करें.

  • ऑथराइज्ड पार्किंग में ही कार पार्क करें.

  • ऑथराइज्ड पार्किंग न मिले तो ऐसी जगह कार पार्क करें जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों और आसपास दुकानें आदि हों.

  • रात में कार पार्क करते विशेष सावधानी बरतें, सिर्फ सेफ जगह पर ही पार्क करें.

  • अगर आप अपने घर के बाहर कार पार्क करते हैं तो रातभर उन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और चौकीदार रखें.

  • कार जब पार्क कर लें तो एक बार चेक कर लें कि कार के दरवाजें और खिड़िकियां अच्छे से बंद हो गए हैं.

  • गाड़ी को लंबे समय के लिए पार्क करना है तो कार में से स्टीरियो को निकाल दें. कार में कीमती वस्तु भी न रखें.

  • जब भी कार से बाहर निकले तो कार को इग्निशन (कार चालू करने की जगह) में लगाकर कभी भी न छोड़ें.


यह भी पढ़ें :


दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, आज आए 381 नए केस, 34 लोगों की हुई मौत | पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी


बंगाल के गांव में BJP कार्यकर्ताओं के सामाजिक बहिष्कार के बंटे पोस्टर, TMC ने बताया साजिश


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI