भारत में येज्दी रोडस्टर 2025 को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये है. नए मॉडल में कई अपडेट्स और नई कलर स्कीम्स जोड़ी गई है, जिससे इसका लुक और ज्यादा प्रीमियम हो गया है. आइए इसकी डिटेल्स विस्तार से जान लेते हैं. 

Yezdi Roadster का डिजाइन क्लासिक रोडस्टर स्टाइल को सलाम करता है, जिसमें राउंड LED हेडलाइट के  साथ नया काउल, टीयरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, कर्व्ड फेंडर्स और पतले टेल लैंप्स दिए गए हैं. इस बाइक को खास बनाने  के लिए फैक्ट्री कस्टम किट्स का ऑप्शन मिलेगा. इनमें इंटीग्रेटेड टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स, डुअल-टोन पेंट फिनिश, हाइड्रोफॉर्म्ड हैंडलबार और रिमूवेबल पिलियन सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं. 

Yezdi Roadster का पावरट्रेन 

येज्दी रोडस्टर में मजबूत स्टील फ्रेम मिलता है, जिसे फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स सपोर्ट करते हैं. बाइक के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इससे सेफ्टी और कंट्रोल बेहतरीन मिलता है.

येज्दी रोडस्टर 2025 में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 28.6 bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है, जो गियर शिफ्टिंग को स्मूथ बनाता है.

येज्दी बाइक पर मिलेगी इतनी वारंटी 

कंपनी 4 साल/50 हजार किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है. बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है. अगर आप एक ऐसी बाइक चाहते हैं, तो रेट्रो लुक्स और मॉडर्न फीचर्स के जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ हो. ऐसे में आपके लिए येज्दी रोडस्टर 2025 बाइक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. येज्दी की इस नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये से शुरू होती है. 

यह भी पढ़ें:-

कैसा है Mercedes-AMG CLE 53 Coupe का फर्स्ट लुक? जानिए कीमत और फीचर्स 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI