Yezdi Adventure 2025 Features: क्लासिक लीजेंड्स ने आखिरकार अपनी सबसे ज्यादा चर्चित बाइक नई 2025 Yezdi Adventure को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नई एडवेंचर बाइक को 2.15 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है.
बाइक के इंजन और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें नया लुक और कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यह पिछली मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर और अट्रैक्टिव बन गई है.
डिजाइन में क्या-क्या बदला है?
Yezdi Adventure के नए अवतार में सबसे प्रमुख बदलाव इसके हेडलाइट सेटअप में देखने को मिलता है. अब इसमें एक ओर मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलाइट और दूसरी ओर प्रोजेक्टर लाइट दी गई है, जिससे रात के समय लाइट की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है. इसके अलावा, बाइक में अब ट्विन LED टेल लाइट्स दी गई हैं, जो पीछे से बेहतर विजिबिलिटी देती हैं. इसके डिजाइन में रैली-स्टाइल बीक जोड़ा गया है, जो बाइक को एक प्रामाणिक एडवेंचर लुक देता है.
बाइक में नई ग्राफिक्स और डिकल्स के साथ एक नया फ्यूल टैंक डिजाइन दिया गया है, जो इसे पहले से कहीं अधिक अट्रैक्टिव बनाता है. Yezdi Adventure अब छह नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं. इन सभी बदलावों के कारण बाइक की सड़क पर मौजूदगी और विज़ुअल अपील पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है.
फीचर्स में बड़ा अपग्रेड
नई Yezdi Adventure अब तकनीक के मामले में पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और आधुनिक बन चुकी है. इसमें LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें हेडलैंप, टेल लाइट्स और इंडिकेटर्स सभी LED तकनीक से लैस हैं. बाइक में एक LCD डिजिटल डिस्प्ले भी है, जो राइडर को स्पीड, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल और अन्य ज़रूरी जानकारियां स्पष्ट रूप से दिखाता है. इसके अलावा, बाइक में एक एडजस्टेबल विंड वाइजर दिया गया है.
सेफ्टी और फीचर्स
सेफ्टी और परफॉर्मेंस के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो स्लिपरी या कठिन सतहों पर एक्स्ट्रा कंट्रोल देता है. साथ ही, Yezdi Adventure में अब तीन राइडिंग ABS मोड -Road, Rain और Off-road भी दिए गए हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Yezdi Adventure में वही पुराना 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन मौजूद है. यह इंजन 29.20 bhp की अधिकतम पावर और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग स्मूद होती है और हाईवे पर बेहतर स्पीड कंट्रोल और राइड क्वालिटी मिलती है. हालांकि पावरट्रेन में कोई बड़ा तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस अब भी दमदार है.
ये भी पढ़ें:- Delhi New Policy: अब दिल्ली में सिर्फ इन गाड़ियों को ही मिलेगी एंट्री, लागू होने जा रही ये नई पॉलिसी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI