MotoGP Bharat: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नॉएडा में बाइक के शौकीन एक तरफ रेसिंग का लुत्फ उठा रहे हैं, तो दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले समय में लॉन्च किये जाने वाले अपने अगले प्रोडक्ट की झलक दिखने में लगी हैं. यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित सब 400cc मोटरसाइकिल आर3 और एमटी-03 को शोकेस कर दिया. कंपनी इस बाइक को घरेलू बाजार में इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है. 

हालांकि, यामाहा आर3 फुली फेयर्ड बाइक है, लेकिन इसमें कुछ डिजाइन में यामाहा के ही तगड़े मॉडल्स की झलक देखने को मिलती है. वहीं एमटी-03, इसकी नेकेड सिबलिंग बाइक है. जो राइडिंग के लिए बेस्ट पोजीशन ऑफर करती है. 

यामाहा आर3-एमटी-03 इंजन 

यामाहा की इन दोनों बाइक में 321 cc का सामान इंजन मिलता है, जोकि पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. जो 42hp की पावर और 29.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच को जोड़ा गया है. 

यामाहा आर3-एमटी-03 डिजाइन और ब्रैकिंग सिस्टम 

दोनों में बाइक्स में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलाव कुछ कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलते हैं. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, इसके अगले पहिये पर यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पिछले पर मोनो-शॉक यूनिट दी गयी है और ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मौजूद है. 

यामाहा आर3-एमटी-03 कीमत, वजन और फ्यूल टैंक  

दोनों बाइक्स में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, हालांकि, R3 अपने सिबलिंग के मुकाबले थोड़ी भारी है. जोकि 169 किलोग्राम वजन की है. दोनों बाइक आर3 और एमटी-03 को 3 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. जोकि अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से 3.50 लाख रुपये तक जा सकती है.

इनसे होगा मुकाबला 

लॉन्च होने के बाद इन बाइक्स का मुकाबला कावासाकी निंजा 300, केटीएम आरसी 390, केटीएम ड्यूक 390 और हाल ही में लॉन्च हुई अपाचे आरटीआर 310 जैसी बाइक्स से होगा. 

यह भी पढ़ें :- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स आई सामने, जनवरी से शुरू होगा उत्पादन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI