यामाहा ने भारत में अपनी 125cc Fi हाइब्रिड स्कूटर रेंज को और अपग्रेड कर दिया है. अब Fascino 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid नए स्मार्ट फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और फ्रेश कलर्स के साथ पेश किया हैं. यामाहा का ये अपडेट खासतौर पर यंग राइडर्स को ध्यान में रखकर किया गया है.
इनहैंस्ड पावर असिस्ट से स्मूद पिकअप
- अब इन स्कूटरों में इनहैंस्ड पावर असिस्ट (Enhanced Power Assist) फंक्शन दिया गया है. ये फीचर यामाहा की असली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इससे स्टार्ट और पिकअप पहले से ज्यादा तेज और दमदार हो जाता है.
हाई-परफॉर्मेंस बैटरी और एडवांस सिस्टम
- दोनों स्कूटरों में हाई-परफॉर्मेंस बैटरी लगाई गई है, जो ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है. इसके साथ SMG (Smart Motor Generator), Silent Start और Stop & Start System (SSS) जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इससे न सिर्फ राइडिंग आसान बनती है बल्कि बेहतर माइलेज और फ्यूल की बचत भी होती है.
Fascino S में TFT डिस्प्ले और नेविगेशन
- Fascino S 125 अब हाई-टेक TFT डिस्प्ले और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है. इसमें कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन मिलता है. Y-Connect ऐप और Google Maps सपोर्ट के जरिए राइडर को रियल-टाइम डायरेक्शन, इंटरसेक्शन अलर्ट और रोड नेम्स देखने को मिलते हैं. इससे शहर में नेविगेशन बेहद आसान हो गया है.
नए कलर्स और स्टाइलिश डिजाइन
- यामाहा ने अपने नए स्कूटरों को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई नए कलर ऑप्शंस पेश किए हैं. Fascino S 125 Fi Hybrid (Drum) मेटालिक व्हाइट में उपलब्ध है, वहीं Fascino S 125 Fi Hybrid (Disc) मेटालिक लाइट ग्रीन रंग में आता है. इसके अलावा Fascino S 125 Fi Hybrid का मैट ग्रे वर्जन भी पेश किया गया है. दूसरी ओर, RayZR 125 Fi Hybrid (Street Rally) मैट ग्रे मेटालिक कलर में और RayZR 125 Fi Hybrid (Disc) सिल्वर व्हाइट कॉकटेल शेड में आता है.
इंजन और फीचर्स
- यामाहा ने इन स्कूटरों में 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन (Air-Cooled, Fuel-Injected) दिया है. इसके साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ सिस्टम और 21-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. ये स्कूटर E20 फ्यूल कम्पैटिबिलिटी और बेहतर माइलेज के साथ आते हैं. Fascino S और RayZR Street Rally मॉडल्स में Answer Back फीचर और LED DRL भी दिए गए हैं. बता दें कि यामाहा ने इन स्कूटरों की कीमत किफायती रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इन्हें खरीद सकें.
ये भी पढ़ें: IIT हैदराबाद में AI से चलने वाली ड्राइवरलेस बसें शुरू, 10,000 से ज्यादा लोग कर चुके हैं सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI