महिंद्रा की XUV300 को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. महिंद्रा अपनी XUV300 का स्पोर्ट्स वेरिएंट अप्रैल में लांच कर सकता है. आपको बता दें कि इस वेरिएंट की झलक ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिली थी. गौरतलब है कि यह कार सबसे सुरक्षित कारों में शुमार है. क्या होगीं XUV300 के स्पोर्ट्स वेरिएंट की खूबियां, आइये आपको बताते हैं -
होंगे कॉस्मेटिक बदलाव, इंजन भी होगा दमदारXUV300 के स्पोर्ट्स वेरिएंट में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इंजन को भी और दमदार किया जाएगा. इसमें 1.2-लीटर T-GDI (टर्बोचार्ज्ड-गैसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन देखने को मिलेगा. यह बीएस-6 3-सिलिंडर, डायरेक्ट-इंजेक्शन, टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा. इंजन 130hp का पावर और 230Nm टॉर्क भी इसकी खूबी में शामिल है. पुरानी XUV300 के मुकाबले नया इंजन 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क भी देता है. नई XUV300 का गीयरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल होगा. नए इंजन के बाद XUV300 का स्पोर्ट्स वेरिएंट सब कॉंपेक्ट एसयूवी में सबसे दमदार गाड़ी होगी. इसके अलावा इसमें कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे. इसमें ग्राफिक्स भी स्पोर्ट्स के अनुसार ही देखने को मिलेंगे. फ्रंट ब्रेक कैलिपर और सीट पर रेड स्टिचिंग इसे और भी स्पोर्टी बनाती है.
किन-किन एसयूवी से होगा मुकाबला
XUV300 के स्पोर्ट्स वेरिएंट की टक्कर के लिए पहले से ही कई गाड़ियां मौजूद हैं. इस स्पोर्ट्स वेरिएंट की टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और फॉर्ड इकोस्पोर्ट से होगी. इसके अलावा महिंद्रा इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी उतारने की तैयारी कर रहा है. महिंद्रा की XUV300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2021 के मध्य तक बाजार में आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि XUV300 के इन वेरिएंट्स को ऑटो एक्सपो के दौरान सामने लाया गया था और इसको लोगों ने काफी पसंद भी किया था. बाजार में आने के बाद भी इनके अच्छे रिस्पांस की उम्मीदें हैं.
यहां पढ़ें
लखनऊ में वसूली वाले पोस्टर रहेंगे या हटेंगे? इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
हिरासत में बीतेगी Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर की होली, परिवार पर भी शिकंजा कसा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI