Xiaomi YU7 EV Features: चीन में Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7 लॉन्च कर दी है. महज 18 घंटे के भीतर 2.40 लाख से ज्यादा यूनिट्स की रिकॉर्ड बुकिंग और सिर्फ 3 मिनट में 2 लाख प्री-ऑर्डर के साथ Xiaomi ने साबित कर दिया है कि अब वह सिर्फ स्मार्टफोन ब्रांड नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में भी एक बड़ी ताकत बन चुका है.
लॉन्च के साथ ही इतनी यूनिट्स की बुकिंग
Xiaomi YU7 की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही बुकिंग खुली, केवल 3 मिनट के भीतर कंपनी को 2 लाख प्री-ऑर्डर मिल गए. अगले ही घंटे यह आंकड़ा 2.89 लाख पर पहुंच गया और 2.40 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने अपना ऑर्डर कन्फर्म भी कर दिया.
कंपनी ने तीन तरह के बुकिंग ऑप्शन ऑफर किए-एक नॉर्मल प्री-ऑर्डर, दूसरा नॉन-रिफंडेबल इंस्टेंट ऑर्डर और तीसरा प्रायोरिटी डिलीवरी, जिसे शुरुआती प्रतिक्रिया के बाद बंद कर दिया गया.
डिजाइन में दिखी प्रीमियम कारों की झलक
Xiaomi YU7 का डिजाइन इसकी SU7 सेडान से प्रेरित है, जिसमें Porsche Macan और Ferrari Purosangue जैसी हाई-एंड कारों की झलक देखने को मिलती है. SUV को दो वेरिएंट्स (रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD)) में लॉन्च किया गया है. इस SUV में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 288kW की पावर और 528Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में शानदार बनाता है.
दमदार बैटरी और रेंज विकल्प
Xiaomi YU7 को कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स के साथ पेश किया है, जो इसकी रेंज और परफॉर्मेंस को ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बेहद लचीला बनाते हैं. इसमें पहला वेरिएंट 96.3kWh की बैटरी के साथ आता है जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) कॉन्फ़िगरेशन में 835 किलोमीटर तक की रेंज देता है. दूसरा वेरिएंट भी 96.3kWh की बैटरी के साथ है लेकिन यह ऑल-व्हील ड्राइव (AWD Pro) सिस्टम से लैस है, जो 760 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं, तीसरे और सबसे पावरफुल वेरिएंट में 101.7kWh की बैटरी दी गई है, जो AWD Max कॉन्फ़िगरेशन में 770 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है. ये आंकड़े YU7 को सीधे तौर पर Tesla Model Y और अन्य हाई-एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बराबर खड़ा करते हैं.
Xiaomi YU7 की कीमत
कीमत की बात करें तो Xiaomi YU7 की शुरुआती कीमत 2,53,500 युआन यानी लगभग 30 लाख रुपये रखी गई है, जो Tesla Model Y से करीब 1.19 लाख सस्ती है. इस तरह Xiaomi YU7 न केवल तकनीकी रूप से सक्षम है बल्कि वैल्यू फॉर मनी और खासकर मिड-प्रीमियम EV SUV सेगमेंट के ग्राहकों के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरती है,
ग्लोबल प्लान की बात करें तो Xiaomi के सीईओ William Lu ने स्पष्ट किया है कि कंपनी अब केवल चीन तक सीमित नहीं रहना चाहती. उनका लक्ष्य 2029 तक चीन के बाहर 10,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स खोलने का है, जिससे कंपनी की ग्लोबल पहुंच और बिक्री क्षमता में बड़ा इजाफा होगा. .
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI