ऑटोमोबाइल की दुनिया में लगातार नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन जैसे ईको-फ्रेंडली विकल्पों पर भी तेजी से काम हो रहा है. 2 सीटर से लेकर 10 सीटर तक की कारें बाजार में मौजूद हैं, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसी कार सामने आई है, जिसे शायद ही किसी ने पहले देखा या सुना हो. यह दुनिया की सबसे पतली कार है. इस कार की चौड़ाई सिर्फ 19 इंच है, जो एक स्टैंडर्ड तकिए जितनी है. इस अनोखी कार का नाम ‘पांडा’ है. यह हल्के नीले रंग की है और देखने में लगभग किसी 2D कार्टून जैसी लगती है. कार के आगे सिर्फ एक हेडलाइट दी गई है और उसके दोनों ओर छोटे इंडिकेटर लाइट्स हैं. इसकी क्षमता भी काफी सीमित है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस अजीबोगरीब लेकिन बेहद रोचक कार में क्या-क्या खास है.
कितनी है कार की चौड़ाई?
- पांडा कार की चौड़ाई महज 19 इंच है, जो किसी सामान्य तकिए या कुशन के बराबर है. इस कार की बनावट इतनी पतली है कि पहली नजर में यह किसी 2D कार्टून का हिस्सा लगती है.
- फ्रंट लुक की बात करें तो कार में केवल एक सिंगल हेडलाइट दी गई है, जिसके दोनों ओर छोटे इंडिकेटर लाइट्स लगे हुए हैं. इसकी संकरी बॉडी इसे दुनिया की किसी भी गाड़ी से अलग बनाती है.
पहिए के साथ पतली बॉडी
- जैसे-तैसे इस कार में चार पहिए तो लगाए गए हैं, लेकिन इसका आकार एक नॉर्मल Fiat Panda के मुकाबले लगभग एक तिहाई है और Grande Panda की तुलना में यह सिर्फ एक चौथाई चौड़ी है.
- समें एक फ्रंट सीट और पीछे एक और छोटी बैक सीट दी गई है. हालांकि, पीछे वाली सीट किसी Adult के लिए नहीं सिर्फ बच्चे के बैठने के लायक है, लेकिन तकनीकी रूप से यह एक 2-सीटर कार है.
कितना है दरवाजा?
- इस कार में केवल एक सिंगल दरवाजा ( ड्राइवर की साइड पर) दिया गया है, यानी यदि किसी को पीछे की सीट पर बैठना है, तो उसे पहले फ्रंट सीट से होकर अंदर घुसना होगा.
- ड्राइविंग सीट के सामने एक ब्लैक फिएट स्टियरिंग व्हील दिया गया है, जो इसे थोड़ी प्रैक्टिकल फील देता है. कार में विंड-डाउन विंडो दी गई हैं, यानी विंडो को हैंडल से नीचे किया जा सकता है.
- दोनों तरफ बाहर निकले हुए विंग मिरर भी हैं, जो कार की कुल चौड़ाई का लगभग एक तिहाई हिस्सा बनाते हैं.
क्यों बनाई गई इतनी पतली कार?
- यह कार बिक्री के लिए नहीं बनाई गई है. इसका मकसद सिर्फ लोगों का ध्यान खींचना और डिजाइन को लेकर नई सोच की शुरुआत करना है.
- यह एक तरह का प्रोटोटाइप है या कह सकते हैं कि एक प्रयोग है, जिससे यह दिखाया गया है कि कार डिजाइन को कितना अनोखा बनाया जा सकता है.
- यह कार न तो ट्रैफिक की समस्या हल करती है और न ही पार्किंग में मदद करती है. लेकिन यह जरूर दिखाती है कि बहुत छोटी कार भी लोगों को चौंका सकती है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार, जानें कितनी पावरफुल है नई Range Rover Sport SV?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI