Car Parking Tips For Summer: देश में होली आते-आते गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इससे इस बार अच्छी खासी गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया जा सकता है. जिसका असर इंसानों के साथ साथ गाड़ियों पर भी पड़ेगा. जिससे आपकी जेब को चूना लग सकता है. इससे बचने के लिए हम यहां कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हे फॉलो कर के आप इस नुकसान से बच सकते हैं.
धूप में पार्क करने से बचें
कार को बनाने में कई प्रकार के पार्ट्स का प्रयोग किया जाता है, जो प्लास्टिक, टीन और कई तरह की चीजों से मिलकर बने होते हैं. ये तय मानक के अनुसार ठंडे और गरम वातावरण का सामना कर सकते हैं. उससे ज्यादा या कम तापमान होने पर कार में नुकसान होने की आशंका होती है. वहीं धूप में गाड़ी खड़ी करने पर सबसे पहले होने वाला नुकसान गाड़ी के कलर पर देखने को मिलता है. लगातार तेज धूप में खड़ी करने पर कलर की चमक जल्दी चली जाती है और आपकी गाड़ी कम समय में ही पुरानी लगने लगने लगती है.
इंजन में हो सकता है नुकसान
अगर आपकी कार लगातार धूप में खड़ी पार्क रहती है, तो ये कार के इंजन को भी नुकसान पहुंचा सकती है. खासकर तब और भी ज्यादा जब आप कहीं से आकर इसे धूप में ही पार्क कर देते हैं. तब नुकसान होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. क्योंकि चलने की वजह से गाड़ी पहले से ही गरम होती है ऊपर से धूप में पार्क करने की वजह से इंजन ठंडा होने की बजाय गरम ही बना रहता है. जिससे इंजन पर गलत असर पड़ता है.
सीएनजी कार में हो सकता है ज्यादा नुकसान
पेट्रोल-डीजल कार के मुकाबले धूप में गाड़ी खड़ी करना सीएनजी कार के लिए ज्यादा नुकसानदायक होता है, क्योंकि सीएनजी कार में वायरिंग पेट्रोल-डीजल कार से ज्यादा होती है. साथ ही सीएनजी टैंक से लेकर इंजन तक जाने वाली फ्यूल लाइन को भी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें :- क्यों खरीदनी है क्रेटा? जब सेगमेंट में मौजूद है लग्जरी SUV, 6 एयरबैग्स के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI