New Toyota Rav4: टोयोटा के पास इस समय फॉर्च्यूनर, इनोवा और कैमरी जैसी कारें मौजूद हैं. अब कंपनी एक नई प्रीमियम एसयूवी भी ला सकती है, जो भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
हम बात कर रहे हैं नई 6वीं जनरेशन की Toyota RAV4 की, जो हाल ही में वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो चुकी है और इसकी खूबियों को देखते हुए यह भारत जैसे उभरते ऑटोमोबाइल बाजार के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है. आइए जानते हैं कि कैसे यह SUV भारत के प्रीमियम हाइब्रिड सेगमेंट में अपनी जगह बना सकती है.
डिजाइन और स्टाइलिंग
नई Toyota RAV4 में GR Sport ट्रिम के साथ स्पोर्टी और अर्बन डिजाइन दिया गया है. इसमें Toyota Camry जैसी C-शेप DRL लाइट्स, मस्कुलर फ्रंट लुक और एग्रेसिव फ्रंट ग्रिल दी गई है. यह लुक न केवल यूथ को आकर्षित करेगा बल्कि Fortuner से अपग्रेड चाहने वालों के लिए एक प्रीमियम विकल्प भी पेश करेगा.
हाइब्रिड और PHEV पावरट्रेन
नई Toyota RAV4 भारत के लिए एक बेहतरीन SUV विकल्प बन सकती है, खासतौर पर इसके दो पावरट्रेन विकल्प-हाइब्रिड (HEV) और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) को देखते हुए. HEV वर्जन 226 bhp की पावर के साथ फ्यूल एफिशिएंसी देता है, जबकि PHEV वर्जन में ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा और ज्यादा पावर मिलता है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और धीमी गति से विकसित हो रहे इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भारत जैसे बाजारों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है.
साइज और सेगमेंट
साइज की बात करें तो RAV4 फॉर्च्यूनर से थोड़ी छोटी है, लेकिन मिड-साइज प्रीमियम SUV कैटेगरी में यह एकदम फिट बैठती है. Toyota इसे Fortuner के नीचे पोजिशन कर सकती है, जिससे कंपनी की SUV लाइन-अप और भी ज्यादा मजबूती से भारतीय बाजार में पेश की जा सकती है.
केबिन और फीचर्स
केबिन की बात करें तो RAV4 में 12.9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ADAS फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम इंटीरियर मटेरियल्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इन सुविधाओं के कारण यह SUV Fortuner और Lexus NX के बीच की तकनीकी खाई को बखूबी भरती है.
भारतीय बाजार में RAV4 को अच्छी संभावनाएं मिल सकती हैं, क्योंकि Camry और Lexus ES जैसी हाइब्रिड सेडान पहले से यहां सफल रही हैं. RAV4 उन ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकती है, जो Lexus जैसी महंगी गाड़ियों के बजाय Toyota की विश्वसनीयता और टेक्नोलॉजी को थोड़े कम दाम में पाना चाहते हैं.हालांकि, कीमत एक चुनौती जरूर होगी. अगर Toyota इसे CKD (Completely Knocked Down) या CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत में लाती है, तो इसकी कीमत 35 लाख से 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक में चलती है 600 KM, स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों के लिए बेस्ट है TVS Raider, जानें कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI