भारत में पैसेंजर्स व्हीकल्स की होलसेल बिक्री जुलाई में 45 फीसदी बढ़कर 2,64,442 यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,82,779 यूनिट थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के नए आंकड़ों के मुताबिक टू-व्हीलर्स की होलसेल बिक्री जुलाई में दो फीसदी घटकर 12,53,937 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में यह 12,81,354 यूनिट थी.


बाइक और स्कूटर की इतनी हुई सेल
मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले महीने 8,37,096 यूनिट रही, जो जुलाई 2020 में 8,88,520 यूनिट थी, यानी इसमें छह फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अगर स्कूटरों की बिक्री की बात करें तो ये जुलाई 2020 के 3,34,288 यूनिट से 10 फीसदी बढ़कर इस साल जुलाई में 3,66,292 यूनिट हो गई है.


इतने बिके थ्री व्हीलर्स
इसी तरह, थ्री-व्हीलर्स की बिक्री पिछले महीने 41 प्रतिशत बढ़कर 17,888 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 12,728 यूनिट थी. वहीं कॉमर्शियल व्हीकल्स को छोड़कर सभी कैटेगरी में कुल बिक्री पिछले साल जुलाई के 14,76,861 यूनिट्स की तुलना में 15,36,269 यूनिट रही.


कारों की हुई इतनी बिक्री
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ महीनो में ऑटो इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़ी है. पिछले महीने Maruti Suzuki ने 1,14,294 व्हीक्ल बेचे, जबकि Hyundai मोटर ने 44,737 यूनिट गाड़ियां बेचीं. व्‍हीकल्‍स बेचे. वहीं इन दोनों के बाद Tata मोटर्स ने कुल 24,953 व्हीकल्स की सेल की. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 16,326 और किआ मोटर्स ने जुलाई में 15,995 व्हीकल्स बेचे. अगर कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की बात करें तो इसमें एनुअल बेसिस पर 165.9 फीसदी का इजाफा देखा गया है. इस दौरान कुल 52,130 कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की सेल हुई. वहीं जुलाई 2020 में इसकी कुल 19,602 यूनिट बिकीं थी.


ये भी पढ़ें


कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार, जानें किस कंपनी की बिक्री में हुआ कितना इजाफा


उत्तर प्रदेश में CNG कारों की बिक्री पर Maruti Suzuiki का खास जोर, देशभर में बनेंगे 10 हजार स्टेशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI