Honda SP160 vs TVS Apache RTR 160 vs Bajaj Pulsar 150: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने लाइनअप में विस्तार करने के लिए SP 160 बाइक को लॉन्च किया है. इस नई बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये रखी गई है. यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड के बाद यह कंपनी की तीसरी 160cc मोटरसाइकिल है. इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और बजाज पल्सर 150 से मुकाबला होगा. तो चलिए जानते हैं तीनों में कौन किस मामले में है बेहतर.


इंजन और गियरबॉक्स कंपेरिजन 


 2023 होंडा SP160 में एक 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 13.2 bhp पॉवर और 14.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7 सीसी का इंजन मिलता है, जो 15.8 बीएचपी पॉवर और 13.8 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बजाज के पल्सर 150 में एक 149.5 सीसी इंजन मिलता है, जो 13.8 बीएचपी पॉवर और 13.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. तीनों ही बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.


डाइमेंशन कंपेरिजन 


होंडा एसपी160 की लंबाई 2061 मिमी, चौड़ाई 786 मिमी, ऊंचाई 1113 मिमी, व्हीलबेस 1347 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी और सीट की ऊंचाई 790 मिमी है. इसका कर्ब वेट 139-141 किग्रा है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 


अपाचे आरटीआर 160 की लंबाई 2085 मिमी, चौड़ाई 730 मिमी, ऊंचाई 1105 मिमी, व्हीलबेस 1300 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी और सीट की ऊंचाई 796 मिमी है. इसका कर्ब वेट 137-138 किग्रा है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.


पल्सर 150 की लंबाई 2055 मिमी, चौड़ाई 765 मिमी, ऊंचाई 1060 मिमी, व्हीलबेस 1320 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी और सीट की ऊंचाई 785 मिमी है. इसका कर्ब वेट 148-150 किग्रा है और इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.


हार्डवेयर कंपेरिजन


इन तीनों बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिलते हैं. SP160 में एक रियर मोनो-शॉक अब्जॉर्वर है, जबकि पल्सर और अपाचे में ड्यूल गैस-चार्ज शॉकर हैं. ब्रेकिंग के लिए तीनों में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे डिस्क/ड्रम यूनिट का विकल्प मिलता है. फीचर्स के मामले में, पल्सर 150 में सेमी-डिजिटल क्लस्टर, जबकि एसपी 160 और अपाचे आरटीआर 160 में फुल डिजिटल कंसोल मिलता है. 


प्राइस कंपेरिजन 


नई होंडा SP160 की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये के बीच है. जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये से 1.26 लाख रुपये के बीच है. वहीं बजाज पल्सर 150 की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.21 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- मित्सुबिशी ने लॉन्च की नई एक्स-फोर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी, हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI