Affordable MPVs: भारत में MPV यानी मल्टी पर्पज व्हीकल की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन गाड़ियों की सबसे खास बात यह है कि इनमें आप आसानी से अपने परिवार के साथ सफर कर सकते हैं. अधिकतर MPVs 7 सीटर होती हैं. ऐसा नहीं है कि सभी MPVs बहुत महंगी हैं. बाजार में कुछ ऐसी भी MPVs हैं जिनका बजट काफी कम है लेकिन फीचर्स के मामले में किसी से कम नहीं हैं. अगर एक किफायती MPVs इस फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं तो हम आपको उपलब्ध सस्ती  MPVs के बारे में बताने जा रहे हैं:-


Renault Triber:



  • फ्रांसिसी वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट की ट्राइबर देश की सबसे सस्ती सेवन सीटर एमपीवी है.

  • इसे 5.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

  • कंपनी का दावा है कि यह एमपीवी एक लीटर ईंधन में 18 से 19 किमी. का माइलेज देती है.

  • रेनॉल्ट ट्राइबर देश की सबसे सुरक्षित सेवन सीटर एमपीवी है, इसे ग्लोबल एनकैप से 4 स्टार की सुरक्षा रेटिंग्स हासिल है.

  • इसमें 1.0L का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72 पीएस की पॉवर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

  • यह 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है.

  • टॉप एंड वैरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले मिलते हैं.


Maruti Suzuki Ertiga :



  • मारुति सुजुकी की सेवन सीटर एमपीवी अर्टिगा काफी पापुलर गाड़ी है.

  • अर्टिगा में कंपनी सीएनजी भी ऑफर कर रही है.

  • अर्टिगा में एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप मिलता है.

  • कार में वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, रियर AC वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है.

  • डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी इसमें मिलते हैं.

  • आर्टिगा में 1.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

  • इसमें एक 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है.

  • 96 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर इसे खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें :


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में सिडान यारिस कार का उत्पादन किया बंद


Tata Safari Gold Review: सफारी का लेटेस्ट एडिशन, जानें इसके फीचर्स और कीमत


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI