Volvo C40 Recharge SUV: वॉल्वो कार इंडिया ने आज भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो सी40 रिचार्ज एसयूवी से पर्दा हटा दिया. सिंगल वेरिएंट के साथ पेश की गयी इस कार की कीमत की जानकारी इसकी लॉन्चिंग के समय अगस्त 2023 में दी जाएगी और डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू कर दी जाएगी.

वॉल्वो सी40 रिचार्ज कलर ऑप्शन

कंपनी ने अपनी इस कार को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. जिसमें क्रिस्टल वाइट, ओनिक्स ब्लैक, फ्यूज़न रेड, क्लाउड ब्लू, सागा ग्रीन और एफजॉर्ड ब्लू हैं.

वॉल्वो सी40 रिचार्ज डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फ्रंट फेसिया डिजाइन के साथ, एलईडी हेड लैंप्स और वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, 19 इंच फाइव स्पोक व्हील डायमंड कट के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं.

वॉल्वो सी40 रिचार्ज केबिन

इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन की बात करें तो, इसमें चारकोल और ब्लू इन्सर्ट का प्रयोग किया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लम्बर सपोर्ट के साथ फोर-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक पैसेंजर पावर एडजस्टेबल सीट, स्वेड टेक्सटाइल/माइक्रोटेक अपहोल्स्ट्री, तीन स्पोक वाला वाला लेदर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, ड्यूल जाने क्लाइमेट चेंज, एयरप्यूरीफायर, गियर लीवर नॉब और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दी दिए गए हैं.

वॉल्वो सी40 रिचार्ज बैटरी और ड्राइविंग रेंज

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78kWh का लिथियम आयन पैक दिया गया है, जिसकी सिंगल चार्ज पर WLTP सर्टिफाइड रेंज 530 किमी की होगी. इसे ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ सिंगल वेरिएंट में, ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है. इसका पावर पैक इस कार को 480hp की अधिकतम पावर और 660Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा की है और ये 4.7 सेकंड में 1-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं इस कार को फ़ास्ट चार्जर के साथ चार्ज करने पर केवल 27 मिनट्स में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

वॉल्वो सी40 रिचार्ज कीमत

कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे लगभग 60 लाख रूपये की कीमत के आस-पास पेश किया जा सकता है.

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में वॉल्वो सी40 रिचार्ज की टक्कर मर्सिडीज बेंज जीएलए, मिनी कूपर एसई, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, किआ ईवी6 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ होगी.

यह भी पढ़ें :- देखिए एमजी कॉमेट का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू, जानिए कैसा है ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कितनी है वास्तविक रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI