भारत में लग्जरी कार ब्रांड वोल्वो (Volvo Cars India) अपनी नई कॉम्पैक्ट ऑल-इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह SUV न सिर्फ वोल्वो का एंट्री-लेवल EV मॉडल होगी, बल्कि स्टाइल, लग्जरी और पावरफुल परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन भी लेकर आएगी. इसकी लॉन्च और डिलीवरी डेट्स की जानकारी सामने आ चुकी है. आइए विस्तार से जानते हैं.
लॉन्च और डिलीवरी डेट
- वोल्वो EX30 की बुकिंग 20 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग सितंबर 2025 के आखिर तक होने की उम्मीद है. वहीं, ग्राहकों को इस नई इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी अक्टूबर 2025 से मिलने लगेगी. यानी त्योहारी सीजन में वोल्वो का यह शानदार मॉडल भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेगा.
कीमत और वैरिएंट्स
- यह SUV भारतीय बाजार में सिर्फ एक टॉप-स्पेक वैरिएंट में पेश की जाएगी. कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 40 से 45 लाख रुपये हो सकती है. साथ ही कंपनी इसमें कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस भी देने वाली है, जिससे यह प्रीमियम खरीदारों को और भी ज्यादा अपील करेगी.
पावर और परफॉर्मेंस
- Volvo EX30 में 69 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है. इसमें रियर-माउंटेड मोटर (RWD) लगी होगी, जो 268 bhp पावर और 343 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 5.3 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है. सबसे खास बात इसकी ड्राइविंग रेंज है. जो एक बार फुल चार्ज करने पर यह SUV लगभग 480 km तक चल सकती है.
फीचर्स और मुकाबला
- वोल्वो EX30 में सेफ्टी, लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन मिलेगा. इसमें प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस टेक फीचर्स और वोल्वो की वर्ल्ड-क्लास सेफ्टी स्टैंडर्ड्स शामिल होंगे. भारत में लॉन्च होते ही यह EV BYD Sealion 7, Hyundai Ioniq 5, BMW iX1 और Mini Cooper SE जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है. अगर आप एक कॉम्पैक्ट लेकिन लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो Volvo EX30 आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI