Volkswagen Virtus Export in September 2023: पिछले महीने भारत से 60,079 यूनिट्स कारों को एक्सपोर्ट किया गया, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 51,223 यूनिट्स का था. यानि की सालाना आधार पर 8,856 यूनिट्स के अंतर के साथ इसमें 17.29 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली. एक्सपोर्ट की जाने वाली कारों में निसान सनी पहले पायदान पर रही, तो दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो ने कब्जा किया. लेकिन फॉक्सवैगन वर्ट्स सालाना आधार पर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली सेडान कार बन गयी. इस कार के एक्सपोर्ट में 23,940 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली. आगे हम इसी कार के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.


सितंबर 2022 में एक्सपोर्ट हुए थे केवल 5 यूनिट्स


फॉक्सवैगन वर्ट्स सेडान कार की पिछली साल सितंबर में केवल 5 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था. लेकिन देखते ही देखते सितंबर 2023 में ये आंकड़ा 1,202 यूनिट्स पर पहुंच गया. जिससे ये साफ़ पता चलता है कि इस कार की विदेशी बाजार में धमक बढ़ी है.


फॉक्सवैगन वर्ट्स कीमत


घरेलू बाजार में कंपनी इसकी बिक्री 11.48 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर की जाती है, जबकि इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 19.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत खर्च करनी होगी.


फॉक्सवैगन वर्ट्स इंजन


इस सेडान कार को 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 115ps की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क, और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन जो, 150ps की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसमें 521 लीटर का जबरदस्त बूट स्पेस मिलता है.


फॉक्सवैगन वर्ट्स फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो, इसमें 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ साथ 6 एयरबैग, ईसीएस, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.


इनसे होता है मुकाबला


घरेलू बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वर्ना, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी जैसी सेडान कारों से होता है.


यह भी पढ़ें- Lamborghini Huracan: रेड कलर में बवाल है श्रद्धा कपूर की नयी कार, देखकर आप भी सोचेंगे 'काश मेरे पास भी होती'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI