भारत में SUV सेगमेंट अब बहुत ज्यादा कॉम्पिटिटिव हो गया है. इसी बीच Volkswagen अपनी Taigun SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसे साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. सितंबर 2021 में पहली बार लॉन्च हुई Taigun को अब अपना पहला बड़ा अपडेट मिलने वाला है. इस नए मॉडल में डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट में इंजन वही रहेंगे जो मौजूदा मॉडल में मिलते हैं. इसमें 1.0-लीटर TSI इंजन दिया जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 147hp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करेगा. मौजूदा पावरट्रेन भरोसेमंद माने जाते हैं और फेसलिफ्ट वर्जन में इनके साथ कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा.
डिजाइन में क्या होंगे बदलाव?
- नए Taigun फेसलिफ्ट का लुक और भी स्टाइलिश और मॉडर्न होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें नई डिजाइन वाली ग्रिल और LED हेडलाइट सेटअप दिया जा सकता है. स्पाई शॉट्स से यह साफ है कि इसमें Volkswagen का नया डिजाइन लैंग्वेज दिखेगा, जो Taigun R-Line से इंस्पायर है. पीछे की तरफ SUV में नए टेललैंप्स और री-डिज़ाइन बंपर देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इसका साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा. इसमें पारंपरिक डोर हैंडल, रूफ रेल्स और ब्लैक-आउट B-पिलर मिलेंगे.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
- Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट में केबिन लेआउट और डैशबोर्ड डिजाइन काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा रहेगा. ये कार Tiguan R-Line से इंस्पायर इंटीरियर के साथ आएगी. हालांकि, कंपनी इसमें बड़ा बदलाव कर सकती है और पहली बार ADAS फीचर्स जोड़ सकती है. ADAS के आने से यह SUV सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के मामले में Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी SUVs को सीधी चुनौती देगी. मौजूदा Taigun में यह फीचर्स नहीं हैं, इसलिए फेसलिफ्ट वर्जन ज्यादा एडवांस और सुरक्षित माना जाएगा.
मुकाबला किससे होगा?
Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Victoris जैसी पॉपुलर SUVs से होगा. Hyundai Creta की कीमत भारत में 11.10 लाख से 20.34 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. Creta और Seltos पहले से ही इस सेगमेंट में मजबूत स्थिति में हैं.
ये भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Victoris या Kia Seltos, कीमत, फीचर्स और पावर के लिहाज से कौन-सी कार बेहतर?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI