Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition : फॉक्सवैगन ने टॉप-एंड जीटी ट्रिम पर बेस्ड एक नए स्पेशल एडिशन को शामिल करके अपने टाइगन एसयूवी मॉडल लाइनअप का विस्तार किया है. टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन के नाम वाले इस मॉडल की कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसे मिड-स्पेक जीटी ट्रिम के समान है. इस नए स्पेशल एडिशन की केवल सीमित यूनिट्स ही देश भर में उपलब्ध होंगी. अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में, टाइगन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट जैसे मॉडल्स से होता है.


डिजाइन


फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई स्पोर्टी अपडेट हैं. यह ब्लैक-आउट 17-इंच अलॉय व्हील्स मिश्र और रेड कलर के फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स से लैस है. टेलगेट पर 'ट्रेल' बैज के साथ दरवाजे, सी-पिलर और रियर फेंडर पर खास डिकल्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इस स्पेशल एडिशन में फंक्शनल रूफ रेल्स हैं और यह तीन खास कलर स्कीम्स कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे और रिफ्लेक्स सिल्वर में उपलब्ध है.



इंटिरियर और फीचर्स


केबिन के अंदर, टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग और 'ट्रेल' एम्बॉसिंग से लैस ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ खुद को एक अलग लुक देता है. अन्य मुख्य विशेषताओं में इसमें विजुअल रिकॉर्डर के साथ एक डैशकैम और 2-इंच बिल्ट-इन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स के साथ कुछ अन्य फीचर्स मिलते हैं. इस स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल में मौजूद कुछ फीचर्स का अभाव है, जैसे इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग और फुल एलईडी हेडलैंप नहीं मिलता है.



इंजन


फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन को पावर देने के लिए रेगुलर मॉडल वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 150bhp पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह लिमिटेड एडिशन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI