Upcoming Volkwagen EV: जर्मन की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार ID.4 को उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में इसकी झलक पेश की है. हालांकि कंपनी अपनी इस कार की बिक्री ग्लोबल मार्केट में पहले से ही कर रही है. ये ईवी कंपनी की बेस्ट सेलिंग ईवी में से एक है. अगर कंपनी इस कार को लॉच करती है, तो इसका मुकाबला किआ ईवी6 क्रॉसओवर से होगा.
फॉक्सवैगन ID.4 पावर और स्पीड
इस कार में दी गयी इलेक्ट्रिक मोटर 299 hp तक की अधिकतम पावर और 460 Nm का हाइएस्ट टॉर्क जेनरेट करती है. ये कार महज 6 सेकंड में 0-100 kmpl की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड को इलेक्ट्रॉनिक रूप से 180 kmpl तक सीमित किया गया है.
फॉक्सवैगन ID.4 बैटरी-पैक और रेंज
कंपनी ने अपनी इस कार को MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. जिस पर कंपनी की ID सीरीज वाली सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में प्रयोग किया गया है. ये कार ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आती है. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 82 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑफर करती है, जो इस कार को फुल चार्ज पर लगभग 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है.
इंटीरियर और फीचर्स
फॉक्सवैगन ID.4 के केबिन फीचर्स की बात करें तो, ये काफी प्रीमियम है. जिसमें GTX एलिमेंट्स दिखाई देते हैं. वहीं इसके डैशबोर्ड में 12 इंच की बड़ी डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गयी है.
लुक और डिजाइन
इस ईवी के डिजाइन की बात करें तो, इसमें GTX वेरिएंट और क्रॉसओवर मिक्सचर देखने को मिलता है और इसके स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गयी है, इसके चारों ओर जीटीएक्स बैजिंग, ब्लैक रूफ, ब्लैक स्पॉइलर और ब्लैक एयर इंटेक्स भी मौजूद है. इसकी एलईडी हेडलाइट्स को एक खास डिजाइन दी गयी है. वहीं इसके बैक साइड में एलईडी टेललाइट को एक्स-शेप दी गयी है.
मुकाबला
फॉक्सवैगन ID.4 भारत में लॉन्च होने के बाद, हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की किआ ईवी6 क्रॉसओवर के अलावा, वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, ऑडी ई-ट्रोन, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और जैगुआर आई-पेस जैसी लग्जरी गाड़ियों से होगा.
यह भी पढ़ें- Wheel on Web: टोयोटा के 'व्हील ऑन वेब' प्लेटफार्म से अब घर बैठे खरीद सकते कार, साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI