वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी VinFast भारतीय बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही है. कंपनी साल 2026 में अपनी सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार VinFast VF3 को लॉन्च कर सकती है. यह कार खासतौर पर शहर में रोजाना चलने के लिए डिजाइन की गई है. इसका सीधा मुकाबला MG Comet EV से होगा, जो पहले से इस सेगमेंट में मौजूद है. VinFast VF3 उन लोगों के लिए होगी जो कम बजट में अच्छी रेंज और नए फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं.

Continues below advertisement

डिजाइन और लुक कैसा होगा?

  • VinFast VF3 एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसकी लंबाई 3.19 मीटर होगी. इसका डिजाइन बॉक्सी और अट्रैक्टिव होगा, जिससे यह देखने में काफी अलग लगेगी. कार में 2-डोर सेटअप मिलेगा, जो इसे छोटा और कॉम्पैक्ट बनाता है. आगे की तरफ LED हेडलैंप्स और साफ-सुथरी डिजाइन दी जाएगी. इसके बावजूद यह कार प्रैक्टिकल रहेगी, क्योंकि इसमें 285 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो शहर में चलाने के लिए काफी है.

बैटरी, रेंज और चार्जिंग

  • VinFast VF3 में 18.64 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है. यह बैटरी रियर इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी, जो 41 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. यह कार 0 से 50 kmph की स्पीड सिर्फ 5.3 सेकंड में पकड़ सकती है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह करीब 210 से 215 किलोमीटर तक चल सकती है. फास्ट चार्जर से इसे 10 से 70 प्रतिशत तक चार्ज करने में सिर्फ 36 मिनट लगेंगे, जबकि घर पर चार्ज करने में करीब 8 घंटे लग सकते हैं.

फीचर्स और सेफ्टी

  • इस कार में 10-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट होगा. इसके अलावा वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिल सकते हैं. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड और 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें ADAS फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो इस सेगमेंट में नया होगा.

कीमत और लॉन्च डेट

  • VinFast VF3 को भारत में 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 7.50 लाख से 12 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. इस कीमत पर ये MG Comet EV और Tata Tiago EV को सीधी टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें: Nexon से लेकर Creta की टेंशन बढ़ाने आ रही Kia Seltos 2026, नए साल में होगी लॉन्च, जानें कीमत

Continues below advertisement

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI