गुजरात समेत देश के कई प्रदेशों में इस समय जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. आलम ये है कि बरसात से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर पानी जमा होने से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच एक बारिश में महिंद्रा बोलेरो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर खुद आनंद महिंद्रा हैरान रह गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
पानी की चीरती हुई निकली महिंद्रा बोलेरोदरअसल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें सड़क पानी से तालाब बन गई और महिंद्रा बोलेरो इस पानी को चीरती हुई बिल्कुल आसानी से चलती नजर आ रही है. इस वीडियो को यूजर ने गुजरात पुलिस, राजकोट कलेक्टर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा को टैग कर दिया और कैप्शन लिखा, " महिंद्रा है तो मुमकिन है." जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
आनंद महिंद्रा ने किया ये रिप्लाईमहिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यूजर की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "सचमुच? इस बारिश में ये देखकर तो मैं खुद हैरान हूं." इस ट्वीट को खूब लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. साथ ही ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.
ये भी पढ़ें
Ola के इस प्लांट में महिलाओं के पास होगी पूरी जिम्मेदारी, होंगी 10 हजार भर्तियां
TVS अपने पुराने मॉडल को नए अवतार में करेगी पेश, 125cc सेगमेंट में इन बाइक्स से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI